2011-07-28 16:46:02

दलित ईसाईयों और दलित मुसलमानों की माँग के समर्थन में रैली


नई दिल्ली 28 जुलाई 2011 (काथलिक न्यूज) ईसाईयोँ और मुसलमानों ने दलित ईसाईयों और मुसलमानों को उनका अधिकार दिलाने के समर्थन में नई दिल्ली में 28 जुलाई को रैली निकाली। धर्माध्यक्षों, पुरोहितों और धर्मबहनों सहित लगभग 10 हजार लोगों ने पाँच किलोमीटर की रैली निकाली जिसका समापन भारतीय संसद के समीप हुआ। यह रैली विभिन्न ईसाई समूहों द्वारा जंतर मंतर के पास आयोजित सोमवार 25 जुलाई से आरम्भ चार दिवसीय धरना, भूख हड़ताल और विरोध प्रदर्शन का चरम था।
रैली में शामिल भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन (सीबीसीआई) के अध्यक्ष मुम्बई के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल ओसवाल्ड ग्रेशियस ने सरकार से आग्रह किया कि वह दलित ईसाईयों और दलित मुसलमानों को अनुसूचित जाति का दर्जा प्रदान करे। इन लोगों को आरक्षणों से वंचित करना स्पष्ट भेदभाव तथा भारतीय संविधान का उल्लंघन है जहाँ समानता की गारंटी है। उन्होंने सरकार से दलित ईसाईयों और मुसलमानों को अनुसूचित दर्जा देने के लिए विभिन्न सरकारी आयोगों, जैसे रंगनाथ मिश्रा कमीशन द्वारा सन 2007 में दिये गये सुझावों को लागू करने का आग्रह किया है।
रैली के आयोजक, नेशनल कोओरडिनेशन कमिटी फोर दलित किश्चियन्स की माँग है कि हिन्दू, बौद्ध और सिक्ख धर्म माननेवाले दलितों के समान ही दलित मूल के ईसाईयों और मुसलमानों को भी शिक्षा और रोजगार में सरकारी आरक्षणों का लाभ दिया जाये।








All the contents on this site are copyrighted ©.