2011-07-27 12:11:57

सोमालियाः 35 लाख भुखमरी के कारण मर सकते हैं, सोमाली विदेश मंत्री


सोमालिया, 27 जुलाई सन् 2011 (बी.बी.सी.): सोमालिया के विदेश मंत्री मुहम्मद इब्राहीम ने चेतावनी दी है कि यदि तुरन्त उपाय नहीं किये गये तो सोमालिया में लगभग 35 लाख लोग भुखमरी के कारण मौत के शिकार हो सकते हैं।

संयुक्त राष्ट्र खाद्य कार्यक्रम डब्ल्यू.एफ.पी. ने कहा है कि सोमालिया के सूखा प्रभावित लोगों की मदद करना कठिन हो रहा है। कार्यक्रम के प्रवक्ता डेविड होर ने ए.एफ.पी. न्यूज़ को बताया कि प्रशासनिक अड़चनों की वजह से उन्होंने हवाई जहाज़ों द्वारा खाद्य पदार्थों का भेजना बन्द कर दिया है।

विगत सप्ताह संयुक्त राष्ट्र संघ ने सोमालिया के दो क्षेत्रों को अकाल ग्रस्त घोषित कर दिया था। इन दोनों ही क्षेत्रों में रूढ़ीवादी एवं चरमपंथी इस्लामी गुट अल शबाब क्रियाशील है जो लोगों तक मदद पहुँचाने में बाधाएँ डाल रहा है। अल शबाब ने अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं द्वारा राहत पहुँचाये जाने पर भी पाबंदी लगा रखी है।

पूर्वी अफ़्रीका में गंभीर सूखे की चपेट में आ गये एक करोड़ क्षुधा पीड़ितों की सहायता के लिए, मंगलवार को, पहली बार अंतरराष्ट्रीय मदद प्रेषित की जानी थी।

शरणार्थी सम्बन्धी संयुक्त राष्ट्र संघीय उच्चायुक्त के अनुसार विगत एक माह में भोजन और पानी की खोज में 40 हज़ार लोग मोगादिशु चले आए हैं और हज़ारों लोग राजधानी के बाहरी इलाक़ों में आ बसे हैं। हज़ारों लोगों ने पड़ोसी देश केनिया एवं इथियोपिया में शरण ली है।








All the contents on this site are copyrighted ©.