2011-07-25 13:54:09

फादर लोबो ‘पोन्टिफिकल मिशन सोसायटिस फॉर इंडिया’ के नये निदेशक


बंगलोर, 25 जुलाई, 2011 (कैथन्यूज़) वाटिकन ने फादर फौस्टिन लुकस लोबो को भारत के ‘पोन्टिफिकल मिशन सोसायटिस फॉर इंडिया’ का राष्ट्रीय निदेशक नियुक्त किया है।
रोम में सुसमाचार प्रचार के लिये बनी परमधर्मपीठीय परिषद की इस आधिकारिक नियुक्ति के बाद फादर लोबो 1 सितंबर से राष्ट्रीय निदेशक का कार्यभार संभाल लेंगे।
फादर लोबो अभी कर्नाटक रीजन कैथोलिक बिशप्स कौंसिल (के.आर.सी.बी.सी.) के जनसंपर्क अधिकारी है।
उन्होंने के.आर.सी.बी.सी. के 17 अन्य कमीशनों के समन्यवयक के रूप में भी ज़िम्मेदारी निभायी है।
फादर लोबो का जन्म 22 अप्रैल सन् 1963 में कर्नाटक के बन्तवाल पल्ली के थुम्बे गाँव में हुआ था और उनका पुरोहिताभिषेक सन् 1990 ईस्वी में मंगलोर में हुआ।
एक पुरोहित के रूप में उन्होंने बिदर के भक्तिमिशन के निदेशक, वित्तल और पेज़र की पल्लियों में सहायक पल्ली पुरोहित के रूप में अपना योगदान दिया।
कर्नाटक में ईसाई सामुदायिक विकास समिति (क्रिश्चियन कम्युनिटी डेवलोपमेंट कौंसिल) के सदस्य के रूप में भी उन्होंने अपनी सेवायें दीं हैं।
यह समिति राज्य में ईसाइयों को मिलने वाले मदद राशि का अनुमोदन और छान-बीन करती है।
राष्ट्रीय निदेशक के रूप में फादर लोबो मिशनरी कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने में अपना योगदान देंगे और विभिन्न मिशनरी योजनाओं को निगरानी करेंगे।










All the contents on this site are copyrighted ©.