2011-07-22 17:04:08

क्लोयन रिपोर्ट का होली सी सही समय में प्रत्युत्तर देगी


वाटिकन सिटी 22 जुलाई 2011 (ज़ेनित) वाटिकन प्रवक्ता फादर लोम्बारदी ने कहा कि होली सी क्लोयन रिपोर्ट का ही समय पर जवाब देगी। उनकी आशा है कि सब पक्ष विषयनिष्ठता बनाये रखेंगे। कमीशन ओफ इनक्वायरी ने आयरलैंड में क्लोयन धर्मप्रांत पर अपनी रिपोर्ट में लिखा कि सन 1996 से 2009 की अवधि में यौन दुराचार के 15 में से 9 मामलों पर अधिकारियों को रिपोर्ट नहीं दी गयी जो आयरिश काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन द्वारा स्थापित बच्चों की सुरक्षा संबंधी दिशा निर्देंशों का उल्लंघन है। इसके साथ ही कहा गया कि 1997 में आयरिश धर्माध्यक्षीय सम्मेलन को वाटिकन से भेजे गये पत्र ने रिपोर्ट भेजने की बाध्यता के संदर्भ में नैतिक और कलीसियाई कानून की प्रकृति की गंभीर संकोच को व्यक्त किया था।
फादर लोम्बारदी ने कहा कि हाल ही में प्रकाशित क्लोयन रिपोर्ट का होली सी सही समय में प्रत्युत्तर देगी। उनकी आशा है कि इस प्रकार के मुद्दे पर जारी वाद-विवाद, बहस जरूरी वस्तुनिष्ठता के साथ जारी रह सकते हैं ताकि हम सबके लिए गहन चिंता के मुद्दों पर योगदान देते हैं अर्थात् युवाओं और बच्चों की सुरक्षा, भरोसा और सहयोग का माहौल तथा चर्च और समाज दोनों का नवीनीकरण जैसा कि संत पापा ने आयरलैंड के काथलिकों के नाम लिखे पत्र में चाहा है।








All the contents on this site are copyrighted ©.