2011-07-22 17:07:30

ओडिशा में ईसाई विरोधी साम्प्रदायिक दंगा के लिए 9 व्यक्तियों को सज़ा


फुलबनी ओडिशा 22 जुलाई 2011 (काथलिक न्यूज) ओडिशा राज्य के कंधमाल जिले में सन 2008 में हुए ईसाई विरोधी दंगों से जुड़े एक मामले में फुलबनी के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश शोभन कुमार दास ने नौ व्यक्तियों को 6 साल के सश्रम कारावास की सज़ा सुनाते हुए हर व्यक्ति पर 11 हजार रूपये का जुर्माना लगाया है। दोषियों को घरों को जलाने, हत्या, दंगा करने तथा घातक हथियारों के साथ गैर कानूनी रूप से जमा होने के बिन्दुओं पर उक्त सज़ा सुनाई गयी है। 10 अन्य आरोपियों को पर्याप्त साक्ष्य का अभाव होने के कारण मामले से बरी कर दिया गया है।
कंधमाल जिले के जलास्पेता आश्रम में विहिप नेता स्वामी लक्ष्मणानंद सरस्वती की हत्या होने के बाद यह घटना 24 अगस्त 2008 को घटी थी जिसमें भीड़ द्वारा गदरागाँव के रसानन्द प्रधान की हत्या कर दी गयी थी। हमलावर गदरागाँव और निकटवर्ती गाँवों के थे।








All the contents on this site are copyrighted ©.