2011-07-21 18:38:41

संत अल्फोंसा महोत्सव आरम्भ


केरल पालाई 21 जुलाई 2011 (काथलिक न्यूज) एशिया की प्रथम महिला संत, संत अल्फोंसा के पर्व दिवस की तैयारी हेतु 10 दिवसीय प्रार्थना सभाओं का शुभारम्भ 18 जुलाई को संत अल्फोंसा के तीर्थालय में किया गया जिसमें हजारों तीर्थयात्रियों ने भाग लिया।

पालाई के धर्माध्यक्ष जोसेफ कालारंगट ने उदघाटन समारोह में ध्वजारोहण किया। इस कार्यक्रम में केरल के विभिन्न भागों से आये पुरोहितों और धर्मबहनों ने भाग लिया। तीर्थालय के अधिकारियों के अनुसार सुबह से ही श्रद्धालु जन संत अल्फोंसा की समाधि के पास जमा होने लगे थे। वे देर संध्या पहर तक समाधि के पास आते रहे। धर्माध्यक्ष कालारंगट ने उदघाटन ख्रीस्तयाग में प्रवचन करते हुए कहा कि संत अल्फोंसा ने अपने लिए ईश्वर की इच्छा का अनुसरण करने तथा दिव्य रहस्यों को गहन रूप से समझने के प्रयासोँ के द्वारा पवित्रता प्राप्त की।

केरल राज्य के विभिन्न भागों से आये पुरोहित और आध्यात्मिक निदेशक आनेवाले दिनों में प्रार्थना सभाओं का नेतृत्व करेंगे। संत अल्फोंसा के पर्व दिवस 28 जुलाई को सम्पन्न होनेवाले समारोही ख्रीस्तयाग की अध्यक्षता मेजर महाधर्माध्यक्ष जोर्ज अलेंचेरी करेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.