2011-07-18 19:46:24

सोमालिया के साथ है कलीसिया


वाटिकन सिटी, 18 जुलाई, 2011 (ज़ेनित) वाटिकन प्रेस कार्यालय के निदेशक जेस्विट फादर फेदेरिको लोमबारदी ने सोमालिया के प्रति काथलिक कलीसिया द्वारा प्रकट सहानुभूति का समर्थन किया है जिसकी अपील संत पापा और ‘कोर ओनुम’ ने किया था।
उक्त विचारों की अभिव्यक्ति फादर लोमबारदी ने समय किया जब उन्होंने वाटिकन टेलेविज़न के साप्ताहिक कार्याक्रम " ऑक्तावा दियेस " में सोमालिया की स्थिति की समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि " सोमालिया इस समय सूखे की बदतर स्थिति से जूझ रहा है, बच्चे इथियोपिया और केन्या की ओर जल और अन्न की तलाश में भटक रहे हैं।ऍ1
वाटिकन प्रवक्ता ने कहा कि " दक्षिण सोमालिया की स्थिति चिन्ताजनक है क्योंकि इस्लामी कट्टरवादी संगठन अल-सबाब भोजन वितरण पर बाधा पहुँचा रहा है।"
संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने भी 17 जुलाई को रविवारीय देवदूत प्रार्थना के बाद लोगों को इस संबंध अपनी विशेष चिंता व्यक्त की थी।
ज्ञात हो परमधर्मपीठीय कौंसिल ऑफ कोर ओनुम ने काथलिक कलीसिया की ओर से 70 हज़ार डॉलर मदद राशि सूखाग्रस्त क्षेत्र के लिये भेज दिया है।
पिछले वृहस्पतिवार को यूनीसेफ ने कहा था कि " अफ्रीका की स्थिति बेहद ‘मानवीय आपातकालीन’ है विशेष करके सोमालिया में जो संकट का केन्द्रबिन्दु है।" संकट और असुरक्षा के इस दौर में जलवायु और मूल्य परिवर्तन से जनता और भी परेशान है।
वाटिकन प्रवक्ता फादर लोमबारदी ने इसे " दर्दनाक स्थिति और संकटकालीन परिस्थिति " कहा है।
उन्होंने कहा कि " बताया जा रहा है कि लोग लुटेरों के आतंक और आक्रमणों के बीच पैदल ही घूम रहे हैं और बच्चों को भी बख़्शा नहीं जा रहा है। "
फादर लोमबारदी ने कहा कि ऐसे संकट के समय में काथलिक कलीसिया सोमालिया के पीड़ितों के साथ है।
इस समय फादर लोमबारदी ने धर्माध्यक्ष साल्भातोरे कोलोम्बो ऑफ मोगादिशु और इतालवी धर्मबहन की याद की जिन्होंने सोमालिया के लिये अपना जीवन बलिदान कर दिया।
उन्होंने बताया कि हिंसा के शिकार निर्दोष लोगों की संख्या अनगिनत है क्योंकि चरमपंथियों और निहत्थी आम जनता के बीच करीब 20 वर्षों से हिंसा जारी है।
उन्होंने इस बात के लिये खेद व्यक्त किया कि सोमालिया में कार्यरत कई स्वयंसेवी संस्थाओं को हिंसा और आंतक के कारण अपनी सेवायें स्थगित करनी पड़ीं हैं।
जेस्विट फादर ने इस बात पर दुःख व्यक्त किया कि संत पापा के लगातार अपील करने के बावजूद अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने भी सोमालिया को अपनी बदहाली से जूझने के लिये अकेला छोड़ दिया है।











All the contents on this site are copyrighted ©.