2011-07-16 14:34:06

‘पोपुलोरुम प्रोग्रेशियो फाउन्डेशन’ की अगली बैठक ब्राजील में


वाटिकन सिटी, 16 जुलाई, 2011 (ज़ेनित) ग़रीब राष्ट्रों के विकास के लिये बनी परमधर्मपीठीय संगठन ‘पोपुलोरुम प्रोग्रेशियो फाउन्डेशन’ की अगली बैठक ब्राजील के बेलेम दो पारा में अगले सप्ताह सम्पन्न होने जा रही है।
इस सभा में लैटिन अमेरिका और कैरिबियन देशों के 216 प्रस्तावों पर विचार किया जायेगा। ज़ेनित समाचार ने बताया कि इस वर्ष 19 देशों ने अपने प्रस्ताव भेजे हैं जिसमें करीब 30 करीड़ डॉलर के खर्च का अनुमान है।
पोपुलोरुम प्रोग्रेशियो के प्रशासनिक निकाय उन प्रस्तावों का अनुमोदित करेगी जो संगठन के अनुसार सबसे ज़रूरतमंद हैं।
विदित हो कि विगत वर्ष संत पापा की इस संगठन की वार्षिक सभा दोमिनिकन रिपब्लिक में हुई थी जहाँ प्रस्तावों पर विचार और संगठन के कार्यों का मूल्यांकन किया गया था।
ज्ञात हो कि पोपुलोरुम प्रोग्रेशियो नामक इस संगठन की स्थापना धन्य जोन पौल द्वितीय द्वारा लैटिन अमेरिकन देशों में सुसमाचार प्रचार के पाँच सौ पूरा होने के अवसर पर किया गया था।
विगत दिनों अफ्रीका और अमेरिका के आदिवासियों के विकास के लिये इस संगठन की राशि को उपयोग किया है और इससे उन्हें बहुत लाभ हुए हैं।
इस वर्ष भी संस्था ने आदिवासियों के विकास के लिये विभिन्न प्रस्तावों को पारित करने का मन बनाया है।
समाचार के अनुसार लैटिन अमेरिका और कैरिबियन देशों की पाँचवी महासभा में उठे मेषपालीय निर्देशन को भी कार्यरूप दिया जायेगा।
मालूम हो कि पोपुलोम प्रोग्रेशियो की प्रशासनिक निकाय में लैटिन अमेरिका के 6 धर्माध्यक्ष कोरऊनूम के अध्यक्ष और प्रतिनिधि इसमें शामिल होते हैं। इस फाउन्डेसन को इतालवी धर्माध्यक्ष विशेष रूप से मदद देते हैँ।
बताया गया है कि इस सभा में जिन प्रस्तावों पर विचार किये जायेंगे उनमें सबसे अधिक 50 प्रस्ताव कोलोम्बिया के हैं ब्राजील के 43 और पेरु के 23 प्रस्ताव शामिल हैं।














All the contents on this site are copyrighted ©.