2011-07-14 18:44:35

बम विस्फोट के शिकार हुए लोगों और शोकित परिजनों के लिए कार्डिनल ग्रेशियस की संवेदना


(काथलिक न्यूज, धर्मप्रांतीय सम्प्रेषण कार्यालय मुम्बई 14 जुलाई) भारत की वाणिज्यिक राजधानी मुम्बई के तीन जगहों- दादर कबूतरखाना बस स्टाप, चर्नी रोड के समीप ओपेरा हाउस तथा गहनों और आभूषणों के लिए विख्यात झावेरी बाजार इलाके में बुधवार 13 जुलाई को हुए एक के बाद एक 11 मिनट के अंदर हुए तीन बम विस्फोटों में 21 लोगों की मौत हो गयी तथा 141 लोग घायल हो गये। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और अमरीका ने बम हमलों की कड़ी निन्दा की है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने कहा कि आतंकवाद अपने सभी रूपों में अंतरारष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए खतरा है। भारत के गृहमंत्री पी चिदम्बरम ने कहा कि बम विस्फोटों की शृंखला को देखते हुए निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि यह आतंकवादियों का सुनियोजित हमला है।
मुम्बई महाधर्मप्रांत के काथलिक कम्युनिकेशन सेन्टर के निदेशक फादर अंथोनी चरांघाट द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि मुम्बई की चर्च आतंक के कृत्यों की कड़ी निन्दा करती है। गोरेगाँव में आयोजित बैठक में शामिल हो रहे महाराष्ट्र, गुजरात और गोआ के काथलिक धर्माध्यक्षों के साथ ही मुम्बई के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल ओसवाल्ड ग्रेशियस उन सब परिवारों को अपनी संवेदनाएं दे रहे हैं जिनके परिजन मारे गये हैं। वक्तव्य में कहा गया है कि आतंकी कृत्यों से प्रभावित सब लोगों और उनके परिजनों के लिए काथलिक समुदाय अपनी प्रार्थना का आश्वासन देता है ताकि उन्हें शक्ति मिले। हमारी सब काथलिक संस्थाएं सहायता देने के लिए उपलब्ध रहेंगी। मुम्बई के सब नागरिकों के प्रति सहृदयता व्यक्त करते हुए हम प्रार्थना करते हैं कि हमारे शहर और देश में प्रेम, शांति, सौहार्द तथा एकता की भावना की प्रबल हो ताकि इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो।








All the contents on this site are copyrighted ©.