2011-07-13 12:38:27

वाटिकन सिटीः ऑटो फॉन हाब्सबुर्ग के निधन पर सन्त पापा ने शोक प्रकट किया


वाटिकन सिटी, 13 जुलाई सन् 2011 (सेदोक): सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने, ऑस्ट्रिया के राजकुमार, ऑटो फॉन हाब्सबुर्ग के निधन पर शोक प्रकट करते हुए शाही परिवार को एक संवेदना सन्देश प्रेषित किया है। 98 वर्षीय ऑटो फॉन हाब्सबुर्ग ऑस्ट्रिया, हंगरी, क्रोएशिया एवं बोहेमियाई साम्राज्य के अन्तिम राजकुमार थे। जर्मनी के पोकलिंग नगर में चार जुलाई को उनका निधन हो गया था।

ऑटो फॉन हाब्सबुर्ग ऑस्ट्रिया-हंगरी साम्राज्य के अन्तिम सम्राट धन्य चार्ल्स प्रथम के ज्येष्ट पुत्र भी थे। सन् 1918 ई. में, पहले विश्व युद्ध के बाद उक्त साम्राज्य का विघटन हो गया था तथा हाब्सबुर्ग शाही परिवार को निष्कासन में जाने के लिये बाध्य होना पड़ा था। अपने कार्यकाल में ऑटो फॉन हाब्सबुर्ग ने सदैव यूरोप की एकता के लिये काम किया तथा महाद्वीप को उसकी ख्रीस्तीय जड़ों को मज़बूत रखने की प्रेरणा दी। सन् 1973 से सन् 2004 तक आप इन्टरनेशनल पैनयूरोपियन यूनियन के अध्यक्ष तथा सन् 1979 से सन् 1999 तक यूरोपीय संसद के सदस्य थे।

ऑटो फॉन हाब्सबुर्ग के प्रति भावभीनी श्रद्धान्जलि अर्पित करते हुए, रविवार को, सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने उनके सुपुत्र कार्ल फॉन हाब्सबुर्ग को एक सन्देश प्रेषित किया। इसमें उन्होंने कहा कि ऑटो फॉन हाब्सबुर्ग "यूरोप की बदलती छवि के गवाह रहे हैं।" उन्होंने लिखा, "ईश्वर में अपने विश्वास की अभिव्यक्ति करते हुए तथा महत्वपूर्ण धरोहर के प्रति सचेत रहते हुए ऑटो "एक समर्पित यूरोपीय निवासी थे जिन्होंने स्वतंत्रता, लोगों की एकता तथा महाद्वीप में एक न्यायिक निकाय की स्थापना के लिये अथक परिश्रम किया।"

सन्त पापा लिखा, "गहन सहानुभूति के साथ मैंने आपके पिता, ऑस्ट्रिया के तत्रभवान राजकुमार ऑटो फॉन हाब्सबुर्ग के निधन का समाचार सुना। शोक और कष्टपूर्ण क्षति की इस घड़ी में मैं, आपके साथ तथा सम्पूर्ण शाही परिवार के साथ प्रार्थना में एकप्राण हूँ।"

दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति हेतु याचना करते हुए सन्त पापा ने लिखा, "मानवजाति के कल्याण हेतु उनके विविध कृत्यों के लिये प्रभु ईश्वर उन्हें पुरस्कृत करें तथा अपने स्वर्गिक धाम में उन्हें जीवन की परिपूर्णता प्रदान करें।"

ऑस्ट्रिया की राजधानी विएना में 16 जुलाई को राजकुमार ऑटो फॉन हाब्सबुर्ग की अन्तयेष्टि सम्पन्न होगी। सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें के विशेष दूत रूप में ऑस्ट्रिया के कार्डिनल क्रिस्टोफ शोर्नबोर्न अन्तयेष्टि याग में शामिल होंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.