2011-07-12 10:52:17

नेपालः बौद्ध भिक्षुणी के बलात्कार के बाद अल्पसंख्यकों ने किया अधिक सुरक्षा का आह्वान


काठमाण्डू, 12 जुलाई सन् 2011 (एशिया न्यूज़): पूर्वी नेपाल में एक बौद्ध भिक्षुणी के बलात्कार के बाद नेपाल के सैकड़ों ख्रीस्तीयों, बौद्ध धर्मानुयायियों एवं मुसलमानों ने, गुरुवार को, राजधानी काठमाण्डू में, विरोध प्रदर्शन कर, सरकार से, अल्पसंख्यकों के लिये और अधिक सुरक्षा की मांग की।

सूत्रों ने एशिया न्यूज़ को बताया कि पूर्वी नेपाल में एक बस पर सवार पाँच आदमियों ने बौद्ध भिक्षुणी 21 वर्षीया संगीता लाम का शील हरण कर उसे गम्भीर रूप से घायल कर दिया था। विगत 17 दिनों से भिक्षुणी अल्प निश्चेत अवस्था में हैं तथा भारत में सिलीगुड़ी के एक अस्पताल में उपचार पा रही हैं। भिक्षुणी का बलात्कार करनेवाले पाँचों व्यक्ति अभी भी मुक्त हैं जिनमें बस ड्रायवर तथा उसका सहयोगी भी शामिल है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि वे अपराधियों पर शीघ्र ही कार्रवाई करेंगे। तथापि, उन्होंने अल्पसंख्यकों को विशेष सुरक्षा प्रदान करने से भी मना कर दिया है।

नेपाल सरकार के प्रवक्ता तथा शिक्षा एवं खेल मंत्री गंगालाल तुलाधार ने कहा, "देश के सभी अल्पसंख्यकों के लिये विशेष सुरक्षा प्रावधान बनाना सम्भव नहीं है। अल्पसंख्यकों को ख़ुद सचेत रहकर अपनी सुरक्षा के लिये उपयुक्त कदम उठाने चाहिये।"

बौद्ध धर्म के अंगदावा शेरपा ने कहा कि भिक्षुणी का बलात्कार सभी धर्मों के अल्पसंख्यकों के विरुद्ध हिंसक कृत्य है।" उन्होंने कहा यदि सरकार अपराधियों के विरुद्ध तुरन्त कार्रवाई नहीं करेगी तो भिक्षुओं एवं धर्मसमाजियों के विरुद्ध और अधिक हिंसा को प्रश्रय मिलेगा।









All the contents on this site are copyrighted ©.