2011-07-11 13:54:01

गोवा बाल-सेक्स व्यापार का केन्द्र बनता जा रहा है- महाधर्माध्यक्ष नेरी


गोवा, 11 जुलाई, 2011( कैथन्यूज़) गोवा के महाधर्माध्यक्ष फिलिप नेरी फेराव ने कहा है कि थाईलैंड के बाद अब गोवा बाल-सेक्स व्यापार का केन्द्र बनता जा रहा है। उन्होंने माँग की है कि गोवा को इससे बचाने के लिये कानून को प्रभावपूर्ण तरीके से लागू किया जाये।
उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाल सुरक्षा संगठनों की मदद से थाईलैंड की सरकार इस समस्या पर के समस्या पर काबू पा ली है।
उन्होंने कहा कि थाईलैंड से अपने पाँव उखड़ने के बाद बाल-यौन व्यापारियों को दक्षिण एशिया में अपने कारबार के जाल को स्थापित करने के लिये जगह की तलाश थी। उन्होंने इसके लिये गोवा को चुना क्योंकि यह दिनोंदिन लोकप्रिय पर्यटनस्थल बनता जा रहा है।
महाधर्माध्यक्ष ने उक्त बातें उस समय कहीं जब उन्होंने गोवा की राजधानी पणजी में कैथोलिक चर्च अलान्ड सेन्टर फॉर रेसपोन्सिबल टूरिज़्म नामक संगठन द्वारा 9 जुलाई को आयोजित सेमिनामर में बाल-यौन-व्यापार पर आयोजित सेमिनार में अपने विचार व्यक्त किये।
विदित हो कि भारत ही में सबसे अधिक यौन पीड़ित बच्चों की संख्या है। धर्माध्यक्ष फिलिप्पी नेरी ने कहा कि आज ज़रूरत है कि हम बच्चों को बाल-यौन-टूरिज़्म द्वारा बरबाद होने बचायेँ।
उन्होंने कहा कि गोवा बाल विधेयक बच्चों के अधिकारों की रक्षा करे। इसके साथ एक ऐसा कानून पारित हो जो बच्चों को बाल शोषण से बचाये और इस बिल्कुल ही बर्दाश्त न करे विशेष कर ऐसे अपराधों को बाल यौन पर्यटन से जुड़े हों।












All the contents on this site are copyrighted ©.