2011-07-09 20:36:07

ईसाइयों पर आक्रमण जारी कर्नाटक में


नई दिल्ली, 9 जुलाई, 2011(एशियान्यूज़) ग्लोबल कौंसिल ऑफ इंडियन क्रिश्चियन ने बंगलौर में बुधवार को रेभरेन भास्कर जोन पूजप्पा पर हुए हमले की निन्दा की है।
एशियान्यूज़ के अनुसार 20 हिन्दु कार्यकर्त्ताओं ने हॉली माउन्टेन ऑफ गॉड के पेन्टेकोस्टल मिनिस्टर भास्कर पर बलपूर्वक धर्मांतरण कराने का आरोप लगाते हुए राजन कुन्टे पुलिस के हवाले कर दिया। जीसीआईसी के साजन जोर्ज ने बताया कि पास्टर को बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया।
उधर सोमवार को 50 हिन्दु चरमपंथियों ने बेलगाँव जिले के संत जोसेफ्स कॉन्वेन्ट स्कूल पर आक्रमण किया और शिक्षकों और प्रबंधकों का अपमान किया।
समाचार के अनुसार स्थानीय बीजेपी नेता बसंगौदा सिदरामनी ने स्कूल की सिस्टरों और शिक्षिकों को अनाप-शनाप गालियाँ देते हुए धमकी दी कि यदि उनकी लड़कियों को स्कूल में भर्ती नहीं किया गया तो स्कूल की संपति को बरबाद कर दिया जायेगा।
बंगलौर के महाधर्माध्यक्ष बेर्नार्ड मोरास ने इस कहा ऐसा कृत्य " घिनौना " है और इसकी तीव्र भर्तष्णा की जानी चाहिये।
धर्माध्यक्ष ने कहा कि " मामला दो कारणों से गंभीर है पहली कि इस प्रकार का आक्रमण एक ऐसे विद्यालय में हुआ जहाँ सिस्टरों ने जाति या धर्म का भेदभाव कभी नहीं किया और दूसरा कि हंगामा करने वालों ने सिस्टरों, महिलाओं और बच्चियों को परेशान किया जो उनसे कमजोर हैं।"


घटना के अनुसार स्थानीय हिन्दुओं ने दो बालिकाओं के अडमिशन के लिये स्कूल प्रबंधन पर दबाव डाला था और उनका नामांकन विद्यालय में न होने के कारण उन्होंने ऐसी तबाही मचायी।
विदित हो पूरे देश में काथलिकों की 20 हज़ार शिक्षण संस्थायें हैं जिनमें 60 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्रों की सेवा में लगीं हैं। इन संस्थाओं में 6 लाख लोग शिक्षा पाते हैं और काथलिकों का प्रतिशत सिर्फ़ 23 प्रतिशत है।











All the contents on this site are copyrighted ©.