2011-07-07 18:40:07

कास्तेल गोंदोल्फो में संत पापा का ग्रीष्म अवकाश


(वाटिकन सिटी 7 जुलाई सेदोक, वी आर वर्ल्ड) संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें 7 जुलाई को ग्रीष्म अवकाश के लिए रोम परिसर स्थित कास्तेल गोंदोल्फो के प्रेरितिक प्रासाद गये। संत पापा के अवकाश के बारे में वाटिकन प्रवक्ता फादर फेदेरिको लोम्बार्दी ने कहा कि संत पापा अवकाश के समय को अध्ययन, लेखन तथा प्रार्थना करने में व्यतीत करेंगे। उन्हें ईशशास्त्र, पवित्र धर्मग्रंथ पर लेखन करना प्रिय है। कास्तेल गोंदोल्फो स्थित प्रेरितिक प्रासाद, उद्यान और परिसर के बारे में उन्होंने कहा कि यह बहुत उपयुक्त स्थल है जहाँ संत पापा और उनके स्टाफ वह विश्राम पा सकते हैं जो उनके लिए जरूरी है। संत पापा अपने अवकाश काल में अगस्त माह में स्पेन के मैड्रिड में होनेवाले विश्व युवा दिवस समारोह तथा सितम्बर माह में इटली के अंकोना में आयोजित होनेवाले राष्ट्रीय यूखरिस्तीय सम्मेलन और जर्मनी की प्रेरितिक यात्रा के लिए भी तैयारी करेंगे तथा अन्य लेखन कार्यों को सम्पन्न करेंगे। वे सितम्बर माह के अंत में वाटिकन लौटेंगे। 3 अगस्त तक संत पापा के बुधवारीय आमदर्शन समारोह स्थगित रहेंगे। रविवार को आयोजित होनेवाला देवदूत संदेश प्रार्थना कार्यक्रम कास्तेल गोंदोल्फो स्थित प्रेरितिक प्रासाद के प्रांगण में आयोजित किया जायेगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.