2011-07-07 18:48:12

काम और उत्साहः नवीन सुसमाचार प्रसार संबंधी परमधर्मपीठीय समिति की स्थापना का एक साल


(वाटिकन सिटी 6 जुलाई जेनिथ) नवीन सुसमाचार प्रसार संबंधी परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष साल्वातोरे फिसिकेल्ला ने कहा कि इस समिति की स्थापना के एक साल पूरे होने का सार इन शब्दों में व्यक्त किया जा सकता है- खूब काम और महान उत्साह। 29 जून को इस समिति की स्थापना के लिए संत पापा की घोषणा की प्रथम वर्षगाँठ पर अब तक हुए काम की प्रगति के बारे में वाटिकन रेडियो से बातचीत करते हुए महाधर्माध्यक्ष साल्वातोरे फिसिकेल्ला ने कहा कि इस वर्ष के दौरान हमने संरचना को तैयार किया है और अब विभाग लगभग पूरा है तथा उत्साह बढ़ा है। उन्होंने इस जरूरत की ओर इंगित किया कि सुसमाचार की हमेशा उदघोषणा होती रही है अब और अधिक निष्ठा तथा अधिक विश्वसनीयता के साथ किये जाने की जरूरत है। नये सुसमाचार प्रसार के लिए काम जारी है अब हम उस बिन्दु पर पहुँच चुके हैं जहाँ से आगे बढ़ना है। नयी समिति के लिए एक प्रमुख कार्यक्रम अक्तूबर सन 2012 में सुसमाचार प्रचार पर धर्मसभा आयोजित करने की है।
महाधर्माध्यक्ष फिसिकेल्ला ने कहा इन सब कार्य़ों के मध्य एकता लाने की है तथापि हमें धर्माध्यक्षीय सम्मेलनों के विचारों को सुनना है, नये पुरानी कलीसियाई वास्तविकताओं को जिन्होंने नये सुसमाचार प्रचार के लिए वास्तव में उन तरीकों और पद्धतियों को अपनाया है जिनसे बहुत फल मिले हैं।

महाधर्माध्यक्ष फिसिकेल्ला ने कहा कि नवीन सुसमाचार प्रचार के काम को नये सुसमाचार प्रचारकों के बिना नहीं लागू किया जा सकता है। हम कलीसिया को नये सुसमाचार प्रचारकों की उपस्थिति का चिह्न देना चाहते हैं ताकि उत्साह उत्पन्न हो और नवीकृत मिशनरी भावना हमारे विशिष्ट समुदायों में विद्यमान रहे।









All the contents on this site are copyrighted ©.