2011-07-06 20:39:35

डिबिसेट का चयन राष्ट्रीय कार्यशाला के लिये


गुवाहाटी, 6 जुलाई, 2011 (कैथन्यूज़) डॉन बॉस्को कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (डिबिसेट) को एक राष्ट्रीय कार्यशाला के चुन लिया गया है जिसे शिक्षकों की कार्यक्षमता बढ़ाने के लिये आयोजित किया गया है।
ज्ञात हो इस कार्यशाला का आयोजन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मुम्बई ने किया है और इसके लिये 38 संस्थानों का चयन किया गया है।
28 जून से आरंभ हुए इस सेमिनार के द्वारा इंजीनियरिंग और विज्ञान के शिक्षकों की कार्यक्षमता को बढ़ाया जायेगा। इस कार्यशाला में विभिन्न संस्थानों ने 1300 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं और डिबिसेट के 30 सदस्य भी हिस्सा लेंगे।
यह कार्यशाला शिक्षा के लिये राष्ट्रीय मिशन का एक हिस्सा है जिसे मानव संसाधन विकास मंत्रालय का सहयोग प्राप्त है।
कार्यशाला में रसायन, ट्रांसिस्टर, ओपेरेशनल अंपलीफायर्स, सर्किट और डिजीटल इलेक्ट्रोनिक्स आदि के बारे में चर्चा की जायेगी।
सभी कार्यक्रमों के रिकॉर्डिंग की व्यवस्था की गयी है ताकि इसका उपयोग बाद में अन्य शिक्षकों तथा विद्यार्थियों के द्वारा किया जा सके।
डिबीसेट के प्राध्यापक विजय प्रसाद ने कहा आधुनिक तकनीकि के प्रयोग से असम के विद्यार्थी आई. आई. टी. मुम्बई में दिये जा रहे लेक्चर आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
एक अन्य प्रोफेसर दीपक दास का मानना है कि ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन भविष्य में भी किया जाना चाहिये ताकि विद्यार्थी और शिक्षक लाभान्वित हो पायेंगे।









All the contents on this site are copyrighted ©.