2011-07-05 11:19:00

वाटिकन सिटीः "लोस्सरवातोरे रोमानो" की 150 वीं वर्षगाँठ पर समाचार पत्र के मुख्यालय में सन्त पापा की भेंट


वाटिकन सिटी, पाँच जुलाई सन् 2011 (सेदोक): वाटिकन के अनाधिकारिक समाचार पत्र "लोस्सरवातोरे रोमानो" की 150 वीं वर्षगाँठ पर सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने मंगलवार को समाचार पत्र के मुख्यालय की भेंट की।

पहली जुलाई को लोस्सरवातोरे रोमानो ने अपने मिशन के 150 वर्ष पूरे किये।

मंगलवार को समाचार पत्र के लिये कार्यरत पत्रकारों एवं अन्य कर्मचारियों को सम्बोधित कर सन्त पापा ने परमधर्मपीठ की सेवा में अर्पित समाचार पत्र की गुणकारी एवं अनमोल सेवा की सराहना की।

उन्होंने कहा कि "लोस्सरवातोरे रोमाने" ने विगत 150 वर्षों में कलीसिया के परमाध्यक्ष एवं काथलिक कलीसिया की शिक्षाओं का प्रकाशन कर कलीसिया के सार्वभौमिक मिशन में महान योगदान प्रदान किया है जिसके लिये वे ईश्वर के प्रति आभार व्यक्त करते हैं।

सन्त पापा ने कहा कि कलीसियाई शिक्षा के अलावा "लोस्सरवातोरे रोमाने" ने कई सामाजिक प्रश्नों पर प्रकाशन किये हैं तथा समाज की अच्छाईयों के साथ साथ उसकी समस्याओं और उसकी नकारात्मक वास्तविकताओं को भी उजागर किया है। उन्होंने कहा, इसके बावजूद, वाटिकन का यह समाचार पत्र सूचना का एक अकेला ऐसा माध्यम है जो अपने पाठकों को रचनात्मक एवं प्रोत्साहन देनेवाले समाचार प्रदान करता रहा है।

वाटिकन के उक्त समाचार पत्र के लिये काम करनेवालों को सन्त पापा ने याद दिलाया कि व्यावसायिक प्रवीणता एवं योग्यता के साथ साथ उनमें ख्रीस्त एवं काथलिक कलीसिया की शिक्षा के प्रति निष्ठा का होना भी अनिवार्य है जिसे सतत् प्रार्थना द्वारा पोषित किया जा सकता है।









All the contents on this site are copyrighted ©.