2011-07-05 11:21:30

मुम्बईः महाराष्ट्र के प्रतिनिधि दलित ईसाइयों के संघर्ष में होंगे शामिल


मुम्बई, पाँच जुलाई सन् 2011 (कैथन्यूज़): दलित ख्रीस्तीयों की राष्ट्रीय परिषद (एनसीडीसी) की महाराष्ट्र इकाई के प्रतिनिधि, दलित ईसाइयों को अनुसूचित जाति का दर्ज़ा दिलाने के लिये इस माह के अन्त में आयोजित, भूख हड़ताल एवं संसद तक जुलूस में भाग लेंगे।

25 से 27 जुलाई तक के लिये आयोजित भूख हड़ताल में उक्त परिषद की महाराष्ट्र इकाई के 30 सदस्य हिस्सा लेंगे जबकि 100 प्रतिनिधि 28 जुलाई के लिये निर्धारित संसद तक जानेवाले जुलूस में शामिल होंगे।

एनसीडीसी के नेता एस.एस. वाघमारे ने पत्रकारों को बताया कि भूखहड़ताल एवं जुलूस के आयोजन के लिये हाल ही में नासिक एवं श्री रामपुर में बैठकें हुई हैं।

दलित ईसाइयों के अधिकारों की रक्षा हेतु एनसीडीसी की स्थापना 2004 में भारत के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन (सीबीसीआई) और भारत में राष्ट्रीय चर्चों की परिषद (NCCI) के समर्थन से हुई थी।








All the contents on this site are copyrighted ©.