2011-07-04 12:12:34

वाटिकन सिटीः छुट्टियों की तैयारी में सुसमाचार को नहीं भुलें, सन्त पापा का परामर्श


वाटिकन सिटी, 4 जुलाई सन् 2011 (सेदोक): सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने सभी से आग्रह किया है कि छुट्टियों की तैयारी करते समय अपने सूटकेस में वे कुछ जगह सुसमाचार के लिये भी रखें।

रोम स्थित सन्त पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में रविवार को देवदूत प्रार्थना के लिये एकत्र तीर्थयात्रियों को सम्बोधित करते हुए सन्त पापा ने ग्रीष्म अवकाश पर चिन्तन किया।

उन्होंने कहा कि छुट्टियों का अर्थ केवल दूर चले जाना ही नहीं है अपितु इसका अर्थ है ईश्वर में, अपने प्रिय जनों के साथ अपने रिश्तों को नये सिरे से जीना। इस रविवार के लिये निर्धारित सुसमाचार पाठ के सन्दर्भ में सन्त पापा ने कहा कि सन्त मत्ती रचित सुसमाचार के 11 वें अध्याय के 25 से लेकर 30 तक के पदों में विश्राम एवं शांति की आवश्यकता पर बल दिया गया है। उन्होंने कहा कि येसु हमें, "उनके पास आने तथा उनमें विश्वास करने हेतु आमंत्रित करते हैं।" उन्होंने कहा, "येसु की उपस्थिति में विश्वास हमें यह आश्वासन एवं सुरक्षा प्रदान करता है कि हम पिता ईश्वर के प्रेम पात्र हैं।"

वार्षिक अवकाश पर जानेवाले सभी लोगों के प्रति मंगलकामनाएँ व्यक्त करते हुए सन्त पापा ने याचना की कि सभी शारीरिक एवं आत्मिक विश्राम का आनन्द उठा सकें तथा अपने अपने अवकाश से नई ऊर्जा लेकर लौटें।








All the contents on this site are copyrighted ©.