2011-07-02 16:08:29

शाहबाज भटटी की हत्या अल कायदा द्वारा


(वीआर जुलाई 1, अंगेजी) पाकिस्तान में जाँच कर्ताओं का मानना है कि अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री स्व. शाहबाज भट्टी की हत्या अल कायदा के आतंकियों ने की थी जो इस समय दुबई में हैं। दिवंगत मंत्री के भाई पौल भटटी ने फीदेस समाचार सेवा से कहा कि उनके भाई की हत्या की जाँच अंततः सही रास्ते पर है। यह कांड तालिबान और इस्लामिक चरमपंथियों द्वारा की गयी थी। हम अपराधियों के पकड़े जाने का इंतजार कर रहे हैं जो दुबई में हैं।
पाकिस्तान के गृहमंत्री रहमान मलिक ने गिरफ्तारी के लिए अंतरराष्ट्रीय वारंट जारी किये जाने की घोषणा की है। जाँच में कहा गया है कि हत्या की योजना ब्रिगेड 313 द्वारा रची गयी थी जो अल कायदा का सैन्य विभाग है। कहा गया है कि चरमपंथी समूह तहरीक ए इस्लामी सहित एक अन्य धडे गाजी फोर्स इन इस्लामाबाद द्वारा हत्या की उक्त योजना को अंजाम दिया गया था।
पौल भटटी की आशा है कि अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी से जाँच का शीघ्र निष्पादन हो सकेगा तथा यह देश में विधि व्यवस्था के लिए भी अच्छा सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि देश में धार्मिक अल्पसंख्यक समुदायों की रक्षा के लिए वे अपने दिवंगत भाई के काम और मिशन को जारी रखेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.