2011-07-02 16:14:18

चर्च और मिजोरम सरकार द्वारा शाति दिवस का आयोजन


(काथलिक न्यूज) मिजो शांति समझौते की सिल्वर जुबिली के अवसर पर मिजोरम राज्य सरकार और कलीसिया ने संयुक्त् रूप से मिजोरम में 30 जून को एक दिवसीय शांति कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर राज्यपाल महोदय ने एक पुस्तिका का लोकार्पण किया।
ज्ञात हो कि 30 जून 1986 को केन्द्र सरकार, मिजोरम राज्य सरकार और विद्रोही समूह मिजो नेशनल फ्रंट के मुख्य लालदेंगा ने दिल्ली में एक समझौते पर हस्ताक्षर किये थे। राज्यपाल लेफ्टनंट जेनरल (सेवानिवृत्त) एम एम लखहेरा ने कहा कि शांति समझौते में हस्ताक्षर किये जाने से 20 वर्षों के सशस्त्र संघर्ष का समापन हो गया था। उन्होंने कहा कि इससे राज्य में बिध्न बाधाओं का अंत हो गया तथा औसत मिजो जनता के दिल में जल रही शांति की लौ को बढ़ावा मिला।
मिजोरम के मुख्यमंत्री ललथनवाला ने कहा कि फरवरी 1966 से शुरू हुए विरोध और विद्रोह अभियान में सैकड़ों लोगों के प्राण चले गये। उन्होंने मिजोरम में शांति स्थापना के लिए भूतपूर्व प्रधानमंत्रियों इंदिरा गाँधी और राजीव गाँधी की भूमिका की सराहना की। भूतपूर्व मुख्य मंत्री और एमएनएफ के अध्यक्ष जोरामथांगा ने पूर्वी पाकिस्तान के जंगलों में अपने साथियों के साथ बिताये गये जीवन का स्मरण किया।








All the contents on this site are copyrighted ©.