2011-07-01 17:36:19

एड टू द चर्च इन नीड संगठन (एसीएन) की वार्षिक रिपोर्ट


(रोम फीदेस 30 जून 2011) एड टू द चर्च इन नीड संगठन (एसीएन) की स्थापना फादर विरेनफ्रीड वान स्ट्राटन के 1947 में की थी। फीदेस समाचार सेवा के अनुसार एसीएन ने 2010 की वार्षिक रिपोर्ट में बताया है कि सन 2010 में संगठन ने उतना अनुदान जमा किया जितना 63 वर्ष के इतिहास में नहीं हुआ। यह धनराशि सन 2009 की अपेक्षा 13.5 प्रतिशत अधिक है। 86.9 मिलियन यूरो से विश्व के 153 देशों में 5587 योजनाओं के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गयी है, विशेष कर उन योजनाओं को लागू करने के लिए सहायता दी गयी है जहाँ कलीसिया को अपना मिशन जारी रखने में कठिनाईयों का सामना करना होता है।
फीदेस समाचार सेवा के अनुसार विगत वर्ष एसीएन ने 10645 गुरूकुल छात्रों को समर्थन दिया था ताकि वे अपनी पढ़ाई कर सकें, गिरजाघरों या प्रार्थनालयों के निर्माण या रखरखाव के लिए 417 योजनाओं को सहायता दी गयी तथा धर्मबहनों के लाभ के लिए मठवासों का निर्माण, प्रशिक्षु धर्मबनों के प्रशिक्षण और अन्य प्रकार से सहायता देने के लिए 753 योजनाओं के लिए धन उपलब्ध कराया गया।
17 राष्ट्रीय सचिवालयों की सहायता से मिले अनुदानों का वितरण इस प्रकार रहा 26.9 फीसदी बिल्डिंग निर्माण, 16 फीसदी मिस्सा मनोरथों के लिए, 1.1 फीसदी ईशशास्त्रीय प्रशिक्षण, 12.7 फीसदी मेषपालीय सहायता, 10.5 फीसदी धर्मशिक्षा, 8.8 फीसदी मीडिया प्रेरिताई, 4.6 फीसदी मोटोराइजेशन, 4.1 फीसदी बाइबिल प्रेरिताई 2.9 फीसदी रखरखाव, 1.4 फीसदी आकस्मिक सहायता। रूस में काथलिक और आर्थोडोक्स कलीसियाओं की सहायता पर विशेष ध्यान दिया गया साथ ही 4,34,582 यूरो की सहायता राशि अंतर सामुदायिक योजनाओं के लिए उपलब्ध कराई गयी।








All the contents on this site are copyrighted ©.