2011-06-23 16:03:26

संत पापा की पहचान ग्रीन पोप के रूप में बढ रही


(काथलिक कल्चर) लंदन डेली टेलिग्राफ के निक स्कवीरेस के अनुसार संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें को ग्रीन पोप के रूप में मिलनेवाली मान्यता बढ़ रही है। संत पापा अनेक अवसरों पर पर्यावरण की रक्षा के बारे में सार्वजनिक वक्तव्य देते रहे हैं और इसके साथ ही उन्होंने वाटिकन की नीतियों में परिवर्तन की अध्यक्षता की है ताकि वाटिकन सिटी की ऊर्जा संबंधी जरूरतें गैर परम्परागत स्वच्छ ऊर्जा स्रोतों से प्राप्त ऊर्जा से पूरी हों। इस दिशा में अबतक सबसे बड़ा कदम उठाया गया है कि संत पापा पौल षष्टम सभागार की छत पर सौर ऊर्जा के पैनल लगाये गये हैं।
संत पापा द्वारा आमदर्शन समारोहों के लिए उपयोग में लायी जानेवाली पारदर्शी गाड़ी पोपमोबिल के नाम से जानी जाती है। हाल में बताया गया कि एक और सांकेतिक पहल करते हुए यह घोषणा की गयी है कि संत पापा के लिए एक नयी गाड़ी बनायी जायेगी जो मुख्यतः इलेक्ट्रिक मोटर पर निर्भर करेगी।








All the contents on this site are copyrighted ©.