2011-06-22 12:25:55

वाटिकन सिटीः बेनेडिक्ट 16 वें के पुरोहिताभिषेक की 60 वीं वर्षगाँठ हेतु 60 घंटों की आराधना


वाटिकन सिटी, 22 जून सन् 2011 (सेदोक): वाटिकन स्थित याजकवर्ग सम्बन्धी परमधर्मपीठीय धर्मसंघ ने सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें के पुरोहिताभिषेक की 60 वीँ वर्षगाँठ को उचित रीति से मनाने के लिये 60 घंटों की प्रार्थना के लिये विश्व के काथलिक धर्मानुयायियों को आमंत्रित किया है।

29 जून को सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें के पुरोहिताभिषेक की 60 वीं जयन्ती है।

वाटिकन के समाचार पत्र लोस्सरवातोरे रोमानो के अनुसार 60 घंटों की प्रार्थना का उद्देश्य पुरोहितों का पवित्रीकरण तथा नई बुलाहटों का वरदान प्राप्त करना है।

याजकवर्ग सम्बन्धी परमधर्मपीठीय धर्मसंघ के अध्यक्ष कार्डिनल माओरो पियाचेन्सा तथा उनके सचिव महाधर्माध्यक्ष मोर्गा ईरूज़ीबीता द्वारा प्रकाशित एक अधिसूचना में इस तथ्य की ओर ध्यान आकर्षित कराया गया कि पुरोहिताभिषेक की 60 वीं वर्षगाँठ सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें के निकट आने तथा उनके प्रति स्नेह प्रदर्शन का एक स्वर्णिम सुअवसर है। यह विश्व के उस वैभवी सत्य से जुड़ने का मौका है जिसकी पुकार सन्त पापा लगाते रहे हैं।

धर्मसंघ ने सुझाव दिया कि प्रार्थना के साठ घंटों को लगातार अन्जान दिया जा सकता है या जून माह के अन्तर्गत टुकड़ों में वितरित किया जा सकता है। पहली जुलाई को येसु के परम पवित्र हृदय के पर्व के दिन प्रार्थना जागरण द्वारा साठ घंटों वाले प्रार्थना समारोह का समापन किया जा सकता है।

कार्डिनल पियाचेन्सा ने लिखा कि इस प्रकार, "प्रार्थनाओं की पुष्पमाला एवं पारलौकिक एकता द्वारा सन्त पापा के प्रति श्रद्धा अर्पित की जा सकती है।" प्रार्थना सभाओं के लिये सन्त योहन रचित सुसमाचार के 20 वें और 21 वें अध्याय तथा सन्त मत्ती रचित सुसमाचार के 16 वें अध्याय के पाठ का भी प्रस्ताव किया गया।

प्रार्थना मनोरथों में सन्त पापा के स्वास्थ्य, उनके मिशन की सफलता तथा हर बुराई से उनकी सुरक्षा के साथ साथ विश्व के धर्माध्यक्षों एवं पुरोहितों के लिये भी प्रार्थना करने का निवेदन किया गया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.