2011-06-21 11:17:40

जिनिवाः 14 साल के विलम्ब के बाद वाटिकन ने संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट प्रस्तुत करने का किया वादा


जिनिवाः वाटिकन ने, 14 साल के विलम्ब के बाद, संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट प्रस्तुत करने का वादा किया।

जिनिवा में परमधर्मपीठ के स्थायी पर्यवेक्षक एवं प्रेरितिक राजदूत महाधर्माध्यक्ष सिलवानो तोमासी ने, सोमवार को कहा कि बच्चों के अधिकारों पर दीर्घ काल से प्रतीक्षित रिपोर्ट सितम्बर अथवा अक्टूबर माह तक संयुक्त राष्ट्र संघ के समक्ष प्रस्तुत कर दी जायेगी।

बच्चों के अधिकारों पर परमधर्मपीठ द्वारा उक्त रिपोर्ट को सन् 1997 में प्रस्तुत किया जाना था किन्तु किन्हीं कारणों से परमधर्मपीठ अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत न कर पाई।

मानव अधिकार संगठनों ने वाटिकन से आग्रह किया है कि अपनी उक्त रिपोर्ट में वह ख्रीस्तीय पादरियों द्वारा बच्चों के विरुद्ध यौन दुराचार के मामलों को छिपाने का भी स्पष्टीकरण दे।








All the contents on this site are copyrighted ©.