2011-06-20 12:24:31

लन्दनः पाकिस्तान के ईश निन्दा कानून के विरुद्ध प्रदर्शन


लन्दन, 20 जून सन् 2011 (ऊका समाचार): पाकिस्तान के ईश निन्दा कानून के विरोध में लन्दन के ख्रीस्तीयों एवं ग़ैरख्रीस्तीयों ने प्रदर्शन करने की योजना बनाई है।

2 जुलाई को प्रदर्शनकारी लन्दन स्थित पाकिस्तानी राजदूतावास से ब्रिटेन के प्रधानमंत्री आवास टेन डाऊनिंग स्ट्रीट तक जायेंगे।

लन्दन स्थित पाकिस्तानी राजदूतावास एवं प्रधान मंत्री आवास पर याचिकाएँ अर्पित की जायेंगी जिनमें ब्रिटेन सरकार से अपील की जायेगी कि पाकिस्तान के ईश निन्दा कानून में सुधार हेतु वह पाकिस्तान की सरकार पर दबाव डाले तथा पाकिस्तान के धार्मिक अल्पसंख्यकों के अधिकारों के सम्मान का आश्वासन दे।

चर्च ऑफ इंगलैण्ड के सेवानिवृत्त धर्माध्यक्ष डॉ. नाज़िर अली राजदूतावास के बाहर एक प्रार्थना सभा का नेतृत्व करेंगे।

प्रदर्शन में हिस्सा लेनेवाली काथलिक लोकोपकारी संस्था "एड टू द चर्च इन नीड" के अनुसार ईश निन्दा कानून के कारण विगत दो माहों के अन्तर्गत पाकिस्तान में ख्रीस्तीयों पर कम से कम 14 हमले हुए हैं।

ग़ौरतलब है कि पाकिस्तान में ईश निन्दा कानून लागू है जिसके तहत इस्लाम अथवा हज़रत मुहम्मद का अपमान करनेवाले को प्राण दण्ड की सज़ा दी जा सकती है। मानवाधिकार संगठनों का कहना है कि अल्पसंख्यकों और विशेष रूप से ख्रीस्तीय धर्मानुयायियों को उत्पीड़ित करने के लिये पाकिस्तान के मुसलमान चरमपंथी उक्त कानून का दुरुपयोग करते हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.