2011-06-15 12:19:29

बैंगलोरः तीन ख्रीस्तीयों को धर्मान्तरण के झूठे आरोप में गिरफ्तार किया गया


बैंगलोर, 15 जून सन् 2011 (कैथन्यूज़): कर्नाटक में 20 हिन्दु चरमपंथियों की शिकायत के बाद हेन्नूर की पुलिस ने तीन ख्रीस्तीयों को धर्मान्तरण के झूठे आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार ये तीन ख्रीस्तीय तमिल नाड के धर्मापुरी से 70 कुष्ठ रोगियों को बैंगलोर लाये। उपकमिशनर एन.नरसिंहाय्या ने कहा, "इन तीन ख्रीस्तीयों ने कुष्ठ रोगियों को भोजन, कपड़ा और आवास दिया और उसके बाद उन्हें प्रार्थनाएँ सिखाईं।"

ग्लोबल काऊन्सल ऑफ इन्डियन क्रिस्टियन्स के अध्यक्ष साजन के. जॉर्ज ने गिरफ्तारी की निन्दा करते हुए कहा, "धर्मनिर्पेक्ष भारत के इतिहास पर यह एक और कलंक है।"

ग्लोबल काऊन्सल ऑफ इन्डियन क्रिस्टियन्स संगठन ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग तथा सामाजिक सहायता सम्बन्धी विभाग से अपील की है कि वे उक्त ख्रीस्तीयों को तुरन्त रिहा करायें।

साजन के. जॉर्ज ने कहा कि अल्पसंख्यक ख्रीस्तीयों के अधिकारों की सुरक्षा तथा कमज़ोर वर्गों को हिन्दु चरमपंथियों की हिंसा और ज़्यादतियों से बचाने हेतु सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिये।








All the contents on this site are copyrighted ©.