2011-06-13 11:32:38

वाटिकन सिटीः रक्तदान करनेवालों की बेनेडिक्ट 16 वें ने सराहना


वाटिकन सिटी, 13 जून सन् 2001 (सेदोक): सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने रक्तदान करनेवालों की सराहना की है।

मंगलवार को, विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा घोषित विश्व रक्तदान दिवस मनाया जा रहा है। इस उपलक्ष्य में रोम स्थित सन्त पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में रविवार को भक्त समुदाय को सम्बोधित कर सन्त पापा ने रक्तदान करनेवालों की प्रशंसा की तथा युवाओं को आमंत्रित किया कि वे भी इस नेक काम के लिये आगे आयें।

सन्त पापा ने कहा कि रक्तदान करनेवाले, मौन रहकर पीड़ा में पड़े भाइयों की मदद करते हैं।

इस वर्ष विश्व रक्तदान दिवस का विषय है: "अधिक रक्त, अधिक जीवन"

विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक रिपोर्ट के अनुसार प्रतिवर्ष विश्व के नौ करोड़ बीस लाख लोग रक्तदान करते हैं।

सन्त पापा ने कहा, "सभी रक्तदान करनेवालों का मैं सस्नेह अभिवादन करता हूँ तथा युवाओं से अनुरोध करता हूँ कि वे उनका अनुसरण करें।"








All the contents on this site are copyrighted ©.