2011-06-03 16:21:00

संत पापा 4 और 5 जून को क्रोएशिया की प्रेरितिक यात्रा पर


(वाटिकन सिटी 3 जून वीआर बुक) संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें 4 से 5 जून तक काथलिक बहुल यूरोपीय देश क्रोएशिया की प्रेरितिक यात्रा करेंगे। यह उनकी 19 वीं तथा यूरोप में 13 वीं प्रेरितिक यात्रा होगी। वे अपनी दो दिवसीय प्रेरितिक यात्रा के दौरान क्रोएशिया की राजधानी जागरेब में रहेंगे।
संत पापा का विमान शनिवार 4 जून को रोम से लगभग डेढ़ घंटे की हवाई यात्रा कर क्रोएशिया की राजधानी जागरेब के प्लेसो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में उतरेगा। हवाई अडडे में आयोजित होनेवाले स्वागत समारोह के बाद संत पापा बेनेडिक्ट 16 वे क्रोएशिया के राष्ट्रपति भवन जायेंगे और राष्ट्रपति इवो जिसिपोविक से औपचारिक मुलाकात सम्पन्न करेंगे। इसके बाद वे जागरेब स्थित वाटिकन के राजदूतावास में क्रोएशिया की प्रधानमंत्री जदरांका कोसोर से मुलाकात करेंगे और संध्या पहर में जागरेब नेशनल थियेटर में क्रोएशिया के नागरिक और धार्मिक नेताओं तथा अकादमिक, कूटनैतिक, वाणिज्यिक और सांस्कृतिक विशेषज्ञों को सम्बोधित करेंगे। 4 जून की संध्या जागरेब स्थित पियात्सा जोसिप जेलाचिक में युवाओ के लिए डेढ़ घंटे का जागरण प्रार्थना समारोह का आयोजन किया जायेगा जिसमें संत पापा भाग लेंगे और युवाओं को अपना संदेश देंगे।
संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें रविवार 5 जून को क्रोएशिया काथलिक परिवारों के राष्ट्रीय दिवस पर जागरेब में सार्वजनिक ख्रीस्तयाग की अध्यक्षता करेंगे तथा संध्या पहर में जागरेब के महागिरजाघर में संध्या वंदना प्रार्थना समारोह में शामिल होकर धर्माधिकारियों और धर्मसमाजियों को अपना संदेश देंगे। वे क्रोएशिया की दो दिवसीय प्रेरितिक यात्रा सम्पन्न कर 5 जून को रोम समयानुसार रात सवा नौ बजे रोम लौट आयेंगे।
संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने पहली जून को बुधवारीय आमदर्शन समारोह के अंत में तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को सम्बोधित करते हुए क्रोएशियाई भाषा में कुछ वाक्यों को कहते हुए लोगों से प्रार्थना करने का निवेदन किया ताकि उनकी इस प्रेरितिक यात्रा से बहुतायत में आध्यात्मिक फल उत्पन्न हों और ईसाई परिवार, पृथ्वी के नमक और संसार की ज्योति बन सकें।








All the contents on this site are copyrighted ©.