2011-06-03 16:14:51

फिलीस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने संत पापा के साथ मुलाकात की


(वाटिकन सिटी 3 जून सेदोक) फिलीस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने शुक्रवार 3 जून को वाटिकन में संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें का साक्षात्कार किया और इसके बाद उन्होंने वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने तथा वाटिकन के विदेश मामलों के अधिकारी महाधर्माध्यक्ष दोमनिक मेमबेरती के साथ मुलाकात की।
संत पापा और फिलीस्तीनी राष्ट्रपति के मध्य सम्पन्न सौहार्दपूर्ण बातचीत के समय पवित्र भूमि की पीडादायी परिस्थिति केन्द्रीय मुद्दा रहा। विचार विमर्श के दौरान इस्राएली फिलिस्तीनी संघर्षों को समाप्त करने के लिए वैध और दीर्घकालीन उपाय पाने की आकस्मिक जरूरत पर विशेष रूप से जोर दिया गया ताकि सबलोगों के अधिकारों का सम्मान हो और फिलीस्तीनियों की स्वंतंत्र देश होने की आकांक्षा पूरी हो सके। इस तथ्य पर भी बल दिया गया कि शीघ्र ही इस्राएल और फिलिस्तीन, दो राष्ट्र, पडोसियों के साथ शांति और अंतरराष्ट्रीय रूप से मान्यता प्राप्त सीमा के अंदर सुरक्षा में जीवन जी सकें। इस फ्रेमवर्क में अंतरराष्ट्रीय समुदाय की सहायता तथा सहयोग, खुलापन, मेलमिलाप की भावना से पवित्र भूमि में शांति की स्थापना हो सकेगी।
बैठक के दौरान फिलिस्तीनी क्षेत्र तथा सामान्य रूप से मध्य पूर्व में ईसाई समुदायों की स्थिति तथा समाज के निर्माण में उनकी अहस्तांतरणीय योगदान का भी उल्लेख किया गया। अंत में यह आशा व्यक्त की गयी कि होली सी और पैलेस्टाइन लिबरेशन ओरगानाईजेशन के प्रतिनिधिमंडलों का काम दोनों पक्षों के मध्य व्यापक समझौते को फलप्रद बनाने की दिशा में काम करने के लिए आगे बढेगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.