2011-06-02 11:46:21

वाटिकन सिटीः बेनेडिक्ट 16 वें ने युवाओं को धन्य सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय से प्रेरणा पाने का दिया निमंत्रण


वाटिकन सिटी, 2 जून सन् 2011 (सेदोक): सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने युवाओं को आमंत्रित किया है कि वे धन्य सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय से प्रेरणा प्राप्त करें जो युवाओं के पिता, मार्गदर्शक, पुरोहित एवं मित्र थे।

बुधवार को वाटिकन में साप्ताहिक आम दर्शन समारोह के अवसर पर पोलैण्ड के युवाओं को पोलिश भाषा में सम्बोधित कर सन्त पापा ने उक्त निमंत्रण दिया।

इस अवसर पर उन्होंने, विशेष रूप से, पोलैण्ड के युवाओं के प्रति शुभकामनाएँ अर्पित कीं जो शनिवार को पोलैण्ड में प्रति वर्ष आयोजित "लेडनिका 2000" नामक समारोह के लिये एकत्र होंगे। जून माह के पहले शनिवार को आयोजित किया जानेवाला यह समारोह देश का सर्वाधिक विशाल युवा समारोह है।

पोलैण्ड की लेडनिका झील काथलिक समारोहों का पारम्परिक स्थल बन गई है क्योंकि परम्परा के अनुसार यह वही स्थल है जहाँ पोलैण्ड के राजाओं ने काथलिक धर्म का आलिंगन किया था।

पोलिश युवाओं से सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने कहा, "युवाओं के पिता, मार्गदर्शक, पुरोहित एवं मित्र, सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय एवं उनकी धन्य घोषणा के लिये आप लोग ईश्वर के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करें। उन्होंने उस चट्टान पर अपने घर का निर्माण किया जो ख्रीस्त है, उन्होंने सुसमाचार का अनुपालन किया। वे सतत् प्रार्थना एवं यूखारिस्त की भक्ति में लगे रहे। उनके पास ऐसा हृदय था जो सबके लिये खुला था। ख्रीस्त के साथ उन्होंने भी पीड़ा सही। वे विश्वास के एक अद्वितीय तीर्थयात्री थे।"

साप्ताहिक आम दर्शन के अवसर पर ही सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने शनिवार एवं रविवार के लिये तय अपनी क्रोएशियाई प्रेरितिक यात्रा की चर्चा की तथा विश्व के सभी काथलिक धर्मानुयायियों से निवेदन किया कि वे उनकी इस यात्रा की सफलता हेतु प्रभु ईश्वर से प्रार्थना करें।








All the contents on this site are copyrighted ©.