2011-06-02 11:47:17

रोमः वाटिकन बैंक कोष से हटाये प्रतिबन्ध का वाटिकन ने किया स्वागत


रोम, 2 जून सन् 2011 (सेदोक) इटली के अधिकारियों द्वारा वाटिकन बैंक के धन पर लगाये प्रतिबन्ध को हटाये जाने का वाटिकन ने स्वागत किया है।

न्यायिक सूत्रों ने बुधवार को कहा कि इटली के अधिकारियों ने वाटिकन बैंक के तीन करोड़ तीस लाख यूरो पर लगे प्रतिबन्ध को हटा दिया है। काले धन को सफेद करने तथा अवैध वित्तीय गतिविधियों के सन्देह में इताली वित्तीय जाँचपड़ताल अधिकारियों ने विगत सितम्बर माह में उक्त धन राशि को जब्त कर लिया था तथा वाटिकन बैंक के दो शीर्ष अधिकारियों पर धोखाधड़ी के मामले में जाँच पड़ताल भी आरम्भ कर दी थी।

बुधवार को इताली अधिकारियों ने कहा कि जाँचपड़ताल में अवैध गतिविधियों की पुष्टि नहीं हुई है इसलिये जब्त धन पर लगाये प्रतिबन्ध को हटाया जा रहा था।

वाटिकन के प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी ने इस सिलसिले में एक वकतव्य जारी कर इताली अधिकारियों के निर्णय का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि वाटिकन बैंक वित्तीय क्षेत्र में यूरोपीय एवं अंतरराष्ट्रीय मानकों के पालन हेतु प्रतिबद्ध है जिसके लिये उसने विगत वर्ष ही नये नियमों की प्रकाशना भी की थी।

अनऔपचारिक रूप से वाटिकन बैंक कही जानेवाली संस्था का आधिकारिक नाम है "इन्स्टीट्यूट फॉर वर्क्स ऑफ रिलिजन" (आय.ओ.आर.)। यह संस्था रोम की काथलिक कलीसिया को दान में मिलनेवाले धन का लेखा जोखा रखती है। इसमें, विश्व के धर्मप्रान्तों, धर्मसमाजों, धर्मसंघों तथा वाटिकन से संलग्न अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खाते हैं।

फादर लोमबारदी ने कहा कि परमधर्मपीठ आय.ओ.आर. के धन की बहाली की सराहना करती है क्योंकि इससे एक बार फिर यह सिद्ध हो गया है कि आय.ओ.आर. पूर्ण पारदर्शिता एवं ईमानदार तरीके से अपनी हर गतिविधि को संचालित करना चाहता है।









All the contents on this site are copyrighted ©.