2011-06-01 12:22:22

सारायेवोः क्रोएशिया को हर्ष के पलों की ज़रूरत, कार्डिनल


सारायेवो, 1 जून सन् 2011 (ज़ेनित): सारायेवो के काथलिक महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल विन्को पूलिट्स की आशा है कि शनिवार एवं रविवार को सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें की यात्रा क्रोएशिया के लोगों के लिये आनन्द का कारण बनेगी।

क्रोएशियाई काथलिक रेडियो तथा मेदजूगोर रेडियो से बातचीत में चार और पाँच जून को सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें की क्रोएशियाई यात्रा पर चर्चा करते हुए कार्डिनल महोदय ने कहा कि सन्त पापा का सन्देश क्रोएशिया के लिये ही नहीं अपितु बोस्निया और एर्सेगोविना के लिये भी अर्थपूर्ण होगा तथा उनके हर्ष का कारण बनेगा।

शनिवार को सन्त पापा क्रोएशिया पहुँच रहे हैं जहाँ रविवार को वे क्रोएशियाई काथलिक परिवार दिवस की अध्यक्षता करेंगे।

कार्डिनल ने कहा कि अपने परमाध्यक्षीय काल में पहली बार सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें कलीसिया के परमाध्यक्ष रूप में क्रोएशिया आ रहे हैं इस बात की उन्हें बेहद खुशी है।

उन्होंने बताया कि केवल क्रोएशिया के ही नहीं अपितु हज़ारों तीर्थयात्री सन्त पापा के दर्शन को बोज़निया एर्सेगोविना से भी ज़गरेब पहुँच रहे हैं जहाँ वे ज़गरेब के बान जोसिप चौक में शनिवार रात रात्रि जागरण तथा रविवार प्रातः ज़गरेब के घुड़दौड़ मैदान में आयोजित ख्रीस्तयाग समारोह में भाग लेंगे।

मीडिया से कार्डिनल महोदय ने आग्रह किया कि वे चाहे इलेक्ट्रोनिक करवरेज हो या प्रेस, सन्त पापा की दो दिवसीय यात्रा तथा क्रोएशियाई परिवार सम्मेलन की रिपोर्टों को वे, बिना किसी पूर्वाग्रह के, प्रकाशित करें ताकि ये समारोह, नकारात्मक तत्वों से घिरे समाज में, आध्यात्मिक उपचार एवं विश्वास के नवीनीकरण के उपकरण बन सकें।

उन्होंने कहा कि क्रोएशिया के लोगों को आशा और आनन्द का ज़रूरत है जिसे उपलब्ध करने के लिये मीडिया रचनात्मक एवं सकारात्मक रिपोर्टें प्रकाशित कर योगदान प्रदान करे।








All the contents on this site are copyrighted ©.