2011-05-28 15:28:10

स्थायी परिवार समाज को मजबूत बनाते हैं


काथलिक कल्चर समाचार सेवा ने बताया कि एक फैमिली रिसर्च कौंसिल ने आंकड़ों का संकलन किया है जो यह दिखाता है कि मजबूत और स्वस्थ समाज की रचना करने में स्थायी विवाह व्यापक भूमिका निभाता है।
आंकड़े दिखाते हैं कि अविवाहित, तलाकशुदा या अविवाहित युग्मों वाले पडोसियों की अपेक्षा विवाहित दम्पति और उनकी संतान के लिए नियमित रोजगार, अच्छा वेतन, स्कूलों में अच्छा परिणाम, आपराधिक गतिविधियों एवं नशा सेवन करने में संलिप्त होने से बचने एवं अच्छे स्वास्थ्य का आनन्द लेने की संभावना अधिक है।








All the contents on this site are copyrighted ©.