2011-05-26 17:48:16

होली सी और क्रोएशिया शिक्षा से जुडे समझौते को लागू करेंगे


(जागरेब मई 25 जेनिथ) होली सी और क्रोएशिया ने क्रोएशिया में काथलिक स्कूलों और काथलिक शिक्षा से जुडे समझौते को लागू करने के लिए 15 वर्ष पहले की गयी संधि पर मुहर लगा दिया है। क्रोएशियाई धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष मारिन सराकिक और प्रधानमंत्री जादरांका कोसोर ने सोमवार को इसकी पुष्टि की। समझौते पर 15 वर्ष पहले ही हस्ताक्षर किये गये थे और अब इस पर अमल किया जायेगा।

समझौते संबंधी दस्तावेज देश में काथलिक चर्च द्वारा स्कूलों की स्थापना करने के अधिकार तथा शिक्षकों के वेतन सहित लोगों के प्रति सरकार के विशिष्ट उत्तरदायित्वों को मान्यता देता है। समझौते के अनुसार इस समय देश में दो प्राथमिक स्कूल तथा 12 माध्यमिक स्कूल चलाये जा रहे हैं तथा लगभग 50 डे केयर केन्द्रों का संचालन किया जा रहा है।

संत पापा अगले सप्ताह 4 से 5 जून तक क्रोएशिया की प्रेरितिक यात्रा करने वाले हैं। महाधर्माध्यक्ष सरकिक ने कहा कि काथलिक स्कूल न केवल काथलिक विश्वासियों के लिए हैं। उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि कोसोवो में काथलिक स्कूलों में विद्यार्थियों का 90 प्रतिशत मुसलमान छात्र हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.