2011-05-21 13:55:51

पाकिस्तान में फिर ईसाई विरोधी आक्रमण


लाहौर, 21 मई, 2011 (एशियान्यूज़) पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में ईसाई विरोधी हिंसा फिर से उभर कर सामने का रहें हैं। एशिया समाचार के अनुसार फतिमा मेमोरियल अस्पताल की दो ईसाई नर्सो पर आक्रमण किये गये और उन्हें घंटो तक रोक कर रखा गया।

एशियान्यूज ने बताया कि पड़ोस में रहनेवाले एक मुसलिम डॉक्टर ने कथित रूप से नुसरत बीबी और मुनीरन बीबी दो ईसाई नर्सों के घर से मोबाइल फोन और कुछ पैसे चोरी किये और जब इसकी रिपोर्ट दर्ज़ करायी गयी तो उनपर आक्रमण कर दिया गया। डॉक्टर ने उन पर उल्टे चोरी का इल्ज़ाम लगाया है।

उन्होंने दोनों के साथ मारपीट भी की और उन्हें नौ घंटों तक अपने कब्ज़े में रखा। एक सामाजिक कार्यकर्ता फादर जोसेफ जेवियर ने कहा कि मुसलमानों का व्यवहर ‘बर्बरतापूर्ण’ है।

ईसाइयों पर नये सिरे से आक्रमण की घटना में 18 मई को गुजरात जिले के जत्तन जलाल शहर में एक कट्टर मुसलमानों के एक दल दो ईसाई परिवार पर धावा बोल दिया और उनके घर को क्षतिग्रस्त कर उनकी ज़मीन को हड़प ली गयी । मुसलमानों के दल न इस बात की धमकी भी दी की वे यथाशीघ्र घर और सम्पति छोड़ दें।

इससे क्षेत्र में दहशत का वातावरण बना हुआ है। फिर भी स्थानीय सरकारी अधिकारियों ने इसमें अब तक कोई ध्यान नहीं दिया है।















All the contents on this site are copyrighted ©.