2011-05-20 16:36:48

मानव व्यापार को समाप्त करने के लिए अमरीकी सरकार और निजी क्षेत्र का साथ


(वाटिकन सिटी सीएनएस) मानव व्यापार और आधुनिक दासता के खिलाफ संघर्ष में रोकथाम, सुरक्षा तथा कानूनी कार्यवाही प्रमुख रणनीतियाँ रही हैं तथापि अमरीका गृह विभाग नये अभिगम को अपना रहा है वह है- व्यापक पार्टनरशिप। वाटिकन में अमरीका के राजदूत मिगुएल एच डायस ने कहा कि मानव व्यापार और बलात श्रम असुरक्षित विश्व की रचना करते हैं जहाँ संगठित अपराध बहुत नृशंसतापूर्वक संचालित हो सकता है।

विश्व स्तर पर मानवाधिकारों के हनन को रोकने और ऐसी स्थिति में सुधार लाने के लिए एकमात्र तरीका है कि सरकारें धार्मिक नेताओं, व्यापारियों, उपभोक्ताओं और निजी निकायों की सहायता लें। अमरीका के राजदूत ने उक्त बातें 18 मई को एक सम्मेलन में कहा जहाँ आधुनिक दासता के खिलाफ संघर्ष में पब्लिक प्राईवेट पार्टनरशिप की रचना करने पर विचार विमर्श किया जा रहा था। इस कांफ्रेस का आयोजन अमरीकी दूतावास तथा संत थोमस विश्वविद्यालय मियामी के सौजन्य से किया गया। सम्मेलन में यहूदी और ईसाई नेताओं, विश्वास आधारित मानवतावादी संगठनों, शिक्षा शास्त्रियों, कानून निर्माताओं, सरकारी तथा कोरपोरेट जगत के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

मानव तस्करी पर रोकथाम और नियंत्रण से जुडे अमरीकी गृह विभाग के अधिकारी लुईस कदेबाका ने कहा कि मानव तस्करी तथा दासता के खिलाफ कानून हैं लेकिन ये कानून प्रभावी रहें इसके लिए सरकारों और निजी क्षेत्र को एकसाथ आना होगा ताकि वे इसके शिकार होनेवालों की पहचान कर उनकी रक्षा कर सकें एवं अपराधियों को अदालत के सामने ला सकें।







All the contents on this site are copyrighted ©.