2011-05-19 17:20:58

सब लोगों के लिए चिकित्सा सुविधा तक पहुंच होने की गारंटी सुनिश्चित करने का आग्रह


(वाटिकन सिटी सीएनएस) विश्व स्वास्थ्य संगठन की वार्षिक आमसभा को सम्बोधित करते हुए वाटिकन के एक अधिकारी ने कहा कि हर देश अपने सब नागरिकों के लिए चिकित्सा सुविधा तक पहुंच होने की गारंटी सुनिश्चित कर सके इसके लिए वैश्विक सहृदयता की जरूरत है।

चिकित्सा प्रेरिताई संबंधी परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष जिंगमुंट जिमोवस्की ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि देशों में यथास्थिति बरकरार है जहाँ धनी लोगों को उच्च स्तर की सुरक्षा प्राप्त है जबकि अधिकाँश निर्धन लोग इससे बाहर हैं तथा जो लोग स्वास्थ्य सेवाओं का उपयोग कर पाते हैं उन्हें भी चिकित्सा सेवा और दवाओं के लिए बहुत अधिक कीमत अदा करनी होती है।

जेनेवा में सम्पन्न विश्व स्वास्थ्य संगठन की आमसभा को महाधर्माध्यक्ष द्वरा दिये गये भाषण को वाटिकन ने 18 मई को जारी किया। उन्होंने कहा कि धन्य पोप जोन पौल द्वितीय और संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें के मार्गदर्शन में काथलिक कलीसिया ने आह्वान किया है कि चिकित्सा सेवाओं तथा सार्वभौमिक रूप से सबलोगों की पहुँच हो। इस लक्ष्य कि दिशा में कुछ देशों में कुछ स्तर तक प्रगति हुई है लेकिन अब भी बहुत पीछे हैं। उन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन की वार्षिक रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए भविष्य के लिए रणनीतियों का प्रस्ताव किया।

महाधर्माध्यक्ष जिमोवस्की ने बच्चों में एचआईवी, एडस के वायरस संक्रमण को रोकने के किये गये प्रयासों तथा बच्चों के इलाज से जुड़े कार्यकर्मों को व्यापक बनाने के काम की सराहना की।








All the contents on this site are copyrighted ©.