2011-05-19 17:19:13

तेरेसियानुम ईशशास्त्रीय परमधर्मपीठीय विभाग के सदस्यों के लिए संत पापा का संदेश


(वाटिकन सिटी 19 मई सेदोक, वीआर अंग्रेजी) तेरेसियानुम ईशशास्त्र परमधर्मपीठीय विभाग की स्थापना की 75 वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में समुदाय के लगभग 115 सदस्यों को संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने वाटिकन स्थित प्रेरितिक प्रासाद के क्लेंमेंतीन सभागार में 19 मई को सम्बोधित किया। उन्होंने 16 जुलाई 1935 से लेकर इन 75 वर्षों में मिली उपलब्धियों के लिए ईश्वर को धन्यवाद देते हुए समुदाय के सदस्यों की सराहना की जो मानवशास्त्रीय सवालों के संदर्भों में आध्यात्मिक ईशशास्त्र को गहन बनाने की ओर उन्मुख रहे हैं। उन्होंने कहा कि अकादमिक समुदाय का भाग कलीसिया का अनूठा अनुभव रहा है तथा डिसकालसेड कारमेलाईट धर्मसंघ की महान आध्यात्मिक परिवार की संपदा से मजबूत होता रहा है। अविला की संत तेरेसा तथा जोन ओफ द क्रोस के साक्ष्य से कलीसिया में नवीनीकरण के अभियान का सूत्रपात हुआ था। सोलहवीं सदी में मठवासी जीवन के आदर्शों और जीवंतता के प्रति पुर्नजागरण आरम्भ हुआ था जिसका प्रसार यूरोप और विश्व में हुआ।

संत पापा ने तेरेसियानुम के विद्याथियों को प्रोत्साहन देते हुए कहा कि उनके मानवशास्त्रीय और ईशशास्त्रीय अध्ययन काम में ख्रीस्त के रहस्यों को समझने का कार्य यह माँग करता है कि अपने सब कुछ का केन्द्र वे येसु को बनायें। अध्ययन के इन वर्षों को ईश्वर से प्राप्त बहुमूल्य उपहार के रूप में मानें, इसे विश्वास के साथ ग्रहण करें और प्रतिदिन के जीवन में जीयें, यह अद्वितीय अवसर ख्रीस्त के रहस्य के बारे में उनके ज्ञान में वृद्धि करेगा। संत पापा ने वर्तमान संदर्भ में मानवशास्त्रीय परिमेयों में ख्रीस्तीय आध्यात्मिकता के अध्ययन के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह आध्यात्मिक निर्देशन के नाजुक काम के लिए प्रज्ञा प्रदान करता है। कलीसिया आध्यात्मिक निर्देशन के अभ्यास को हमेशा जारी रखी है न केवल उनके लिए जो प्रभु का निकट से अनुसरण करना चाहते हैं लेकिन हर ईसाई के लिए जो अपने बपतिस्मा को, ख्रीस्त में मिले नये जीवन को पूरी जिम्मेदारी के साथ जीना चाहता है। तेरेसियानुम संस्थान में अध्ययन कर रहे विश्व के विभिन्न भागों से आये विद्यार्थियों का संत पापा ने उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि संत पेत्रुस के उत्तराधिकारी के प्रति गहन सहानुभूति के भाव में वे अपने दिल और दिमाग को कलीसिया के विश्वव्यापी आयाम के लिए खोलें, कलीसिया से प्रेम करें और उसकी सेवा करें।

संत पापा ने संदेश के अंत में कारमेलाइट संघ तथा तेरेसियानुम समुदाय के सब लोगों पर तेरेसा की संत अविला, जोन औफ द क्रोस और ईश्वर की माँ मरिया की मध्यस्थता से ईश्वरीय कृपाओं की कामना करते हुए सबको अपना प्रेरितिक आशीर्वाद प्रदान किया।








All the contents on this site are copyrighted ©.