2011-05-19 17:17:16

45 वें विश्व शांति दिवस के लिए संत पापा के संदेश के शीर्षक की प्रकाशना


(वाटिकन सिटी 19 मई सेदोक) संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने पहली जनवरी 2012 को मनाये जानेवाले 45 वें विश्व शांति दिवस के लिए युवाओं को न्याय और शांति में शिक्षित करना शीर्षक चुना है। न्याय और शांति संबंधी परमधर्मपीठीय समिति की 11 अप्रैल को जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार संत पापा के संदेश का शीर्ष वाक्य होगा- एडुकेटिंग यंग पीपल इन जस्टिस एंड पीस।

प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि जनहित को साकार करने में नयी पीढी की महत्वपूर्ण भूमिका को सुनना और बढ़ाना तथा वैध और न्यायपूर्ण सामाजिक व्यवस्था की अभिपुष्टि जहाँ बुनियादी मानवाधिकारों को पूरी तरह व्यक्त करना और साकार करना हो आज की दुनिया में बहुत जरूरी है। वास्तव में वर्तमान पीढ़ी का यह कर्तव्य है कि भावी पीढियों को तैयार करे तथा उनके लिए वैसी परिस्थितियों की रचना करे जो भावी पीढियों को एक नये विश्व बनाने की अत्यावश्यकता को जिम्मेदारी सहित स्वतंत्र रूप से व्यक्त करने दे। कलीसिया युवाओं का स्वागत करती है तथा उन्हें प्रतिज्ञापूर्ण वसंतऋतु के समान देखती है, उनके सामने येसु के प्रेम को आदर्श रूप में रखती है जो सबकुछ नया बना देते हैं।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि जिन लोगों पर सार्वजनिक नीतियों का निर्माण करने की जिम्मेदारी है उनका आह्वान किया जाता है कि वे वैसे संस्थानों, कानूनों और जीवन के लिए वातावरण का निर्माण करें जहाँ पारलौकिक मानववाद का विचार है तथा जो नवीन पीढियों को स्वयं को पूर्ण रूप से व्यक्त करने तथा भ्रातृत्वमय प्रेम पर आधारित सभ्यता की रचना करने के लिए अवसर देता है, यह प्रेम सबलोगों के लिए सत्य स्वतंत्रता , प्यार और न्याय के प्रति गहन जागरूकता की ओर उन्मुख है। युवाओं को जटिल और भूमंडलीकृत विश्व में न्याय और शांति के लिए मेहनत करने की जरूरत है । इसके लिए युवाओं की शिक्षा और प्रशिक्षण से संलग्न सब जिम्मेदार लोगों के मध्य शैक्षणिक सहयोग या गठबंधन बनाने की आवश्यकता है।

संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने सन 2006 से लेकर 2010 के विश्व शांति दिवस संदेशों में सत्य में शांति, मानव प्रतिष्ठा, मानव परिवार, गरीबी, सृष्टि की परवाह करना तथा धार्मिक स्वतंत्रता के अंतर्गत शांति स्थापना के लिए विभिन्न आयामों पर चिंतन व्यक्त किया था और अब युवाओं के मन और दिल की ओर मुखातिब हैं इसलिए उन्होंने 2012 के विश्व शांति दिवस का शार्ष वाक्य चुना है- एडुकेटिंग यंग पीपल इन जस्टिस एंड पीस।








All the contents on this site are copyrighted ©.