2011-05-17 12:07:37

वाटिकन सिटीः यौन दुराचार को रोकने हेतु निर्देशिका तैयार करने का धर्माध्यक्षों से आग्रह


वाटिकन सिटी, 17 मई सन् 2011 (सेदोक): वाटिकन ने विश्व के धर्माध्यक्षों से आग्रह किया है कि वे अपने-अपने धर्मप्रान्तों में यौन दुराचार को रोकने के लिये विशिष्ट निर्देशिकाएँ तैयार करें तथा मई सन् 2012 तक उसे वाटिकन के सिपुर्द कर दें।

वाटिकन स्थित परमधर्मपीठीय विश्वास एवं धर्मसिद्धान्त सम्बन्धी परिषद ने सोमवार को तीन दस्तावेज़ों की प्रकाशना की जिसमें उक्त निर्देशिका तैयार करने के लिये धर्माध्यक्षों को मार्गदर्शन दिया गया है।

सोमवार को उक्त दस्तावेज़ों की प्रकाशना के अवसर पर वाटिकन के प्रेस प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी ने पत्रकारों को बताया कि अमरीका, आयरलैण्ड, इंगलैण्ड तथा वेल्स, स्कॉटलैण्ड, न्यू ज़ी लैण्ड, माल्टा, ऑस्ट्रेलिया एवं कनाडा जैसे देशों के धर्माध्यक्षों ने इस तरह की निर्देशिका पहले से ही तैयार कर ली है।

एशिया के विषय में उन्होंने बताया कि फिलिपिन्स के धर्माध्यक्ष भी निर्देशिका तैयार कर चुके हैं जबकि भारत के धर्माध्यक्ष इस प्रकार के दस्तावेज़ पर विचार विमर्श कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि लातीनी अमरीका तथा यूरोप के कई देशों ने भी इस प्रकार की निर्देशिका तैयार कर ली है।

इटली का उदाहरण देते हुए उन्होंने, हाल में, जेनोवा के एक पुरोहित पर लगे यौन दुराचार के आरोपों का ज़िक्र किया और कहा कि इस प्रकरण में इताली धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष कार्डिनल आन्जेलो बान्यास्को की कार्रवाई सराहनीय रही है। जेनोवा के पुरोहित पर यौन दुराचार के आरोप लगने के बाद कार्डिनल बान्यास्को ने उन्हें अपदस्थ कर दिया है तथा कहा है कि जब तक न्यायिक कारर्वाई पूरा नहीं हो जाती तब तक पुरोहित, पुरोहिताई से जुड़े, किसी भी कार्य को करने से वंचित रहेगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.