2011-05-16 16:05:53

संत पापा ने लीबिया और सीरिया मे शांति की अपील दोहरायी


वाटिकन सिटी, 16 मई, 2011(ज़ेनित) ईसाइयों के महाधर्मगुरू संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने कहा है कि लीबिया और सीरिया में समस्या का समाधान सौहार्दपूर्ण तरीके से हो।

संत पापा ने उक्त बातें उस समय कहीं जब उन्होंने 15 मई रविवार अपराह्न संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में स्वर्गीय रानी आनन्द कर प्रार्थना के लिये एकत्रित लोगों को संबोधित किया।

उन्होंने कहा " मैं लीबिया में हो रही घटनाओं का करीबी से अध्ययन कर रहा हूँ इससे अनेको लोग घायल हुए हैं और कई आम लोगों की भी जानें गयीं हैं।

पोप ने कहा " मैं आज फिर से अपील करता हूँ अंतरराष्ट्रीय सहायता से हिंसा के बदले वार्ता और समझौता का पथ अपनाया जाये और समस्या का सौहार्दपूर्ण समाधान हो।"

संत पापा ने कहा कि " उनकी प्रार्थना उनके साथ हैं विशेषकर के उन समर्पित ख्रीस्तीयों के साथ जो अस्पतालों में घायलों की देख-रेख कर रहे हैं।"

उन्होंने कहा कि " सीरिया में सहअस्तित्व सौहार्दपूर्ण हो और एकता बरक़रार रहे।"
समाचारों के अनुसार दो महीनों में 800 लोग मारे जा चुके हैं। "

मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि वे उस पवित्र भूमि से जहाँ से महान् धर्म और सभ्यता का उदय हो खूनखराबा का अन्त करें।"

" मैं ज़िम्मेदार अधिकारियों और लोगों को आमंत्रित करता हूँ कि वे सार्वजनिक हित के लिये कार्य करें और शांति और स्थायित्व की आकांक्षा से कार्य करें। "










All the contents on this site are copyrighted ©.