2011-05-12 16:43:47

विश्व युवा दिवस समारोह के लिए केवल 100 दिन शेष


(मैड्रिड 10 मई जेनिथ) मैड्रिड के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल अंतोनियो रोक्का वारेला ने कहा है कि विश्व युवा दिवस समारोह के लिए केवल 100 दिन रह गये हैं एक नया पेंतेकोस्त क्षितिज पर छा रहा है। 16 से 21 अगस्त तक सम्पन्न होनेवाले विश्व युवा दिवस समारोह की तैयारी को देखते हुए कार्डिनल अंतोनियो वारेला ने रविवार को जारी अपनी एक टिप्पणी में अपने महाधर्मप्रांत के विश्वासियों का आह्वान करते हुए उक्त बातें कही।
उन्होंने कहा कि आध्यात्मिक और मेषपालीय रूप से तैयारी करने में हम विफल नहीं रहे हैं ताकि मैड्रिड का विश्व युवा दिवस जिसमें संत पापा तथा उनके साथ विश्व के सब धर्मप्रांतों से आनेवाले धर्माध्यक्षों और पुरोहितों की उपस्थिति होगी यह अवसर हमारे प्रभु और मुक्तिदाता येसु ख्रीस्त के साथ गहन यथार्थ और आनन्दपूर्ण साक्षात्कार का अवसर सिद्ध हो जो कलीसिया में युवाओं का आह्वान करते हैं ताकि उनका जीवन जो बहुधा अवसादमय और टूटा होता है वह ताजगी तथा नवस्फूर्ति से भर जाये, उनका जीवन की जड़े प्रभु में हों तथा उन्हीं में निर्मित हो एकमात्र प्रभु जो उन्हें सत्य आशा और प्रेम दे सकते हैं।
उन्होंने कलीसिया तथा युवाओं के लिए कृपा का नया सुंदर और फलदायक समय होने की उम्मीद से कहीं अधिक नया पेंतेकोस्त होने की कामना की जो सब दिलों को नवीकृत कर देगा। धन्य जोन पौल द्वितीय की प्रेरितिक करिज्मा तथा उनकी मेषपालीय सेवा के अंतर्गत डिजाइन किये गये विश्व युवा दिवस समारोह में सुसमाचार प्रसार की व्यापक संभावना पर कार्डिनल महोदय ने अपने विचार व्यक्त किये। विगत रविवार को एक कार्यक्रम का आयोजन कर स्वयंसेवकों द्वारा अबतक किये गये काम के लिए धन्यवाद दिया गया।
कार्डिनल वारेला ने मैड्रिड के विश्वासियों से आग्रह किया कि वे 170 देशो से अबतक पंजीयन कराये 3 लाख 40 हजार तीर्थयात्रियों का स्वागत और सहयोग करने के लिए तैयारी करें। उन्होंने कहा कि भ्रातृत्वमय प्रेम, सेवा करने को तत्परता तथा प्रेरितिक मतलब के लिए स्वयं को देने के लिए तैयार रहने की मनोवृत्ति ही सर्वोत्तम है कि कलीसिया के इस समय में युवाओं के पवित्रीकरण और सुसमाचार प्रचार जहाँ मिशनरी अपेक्षाएँ और आशाएँ हैं कि पुनर्जीवित ख्रीस्त की जीत होगी। उन्होंने कहा कि संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें कार्डिनल वारेला ने विश्वासियों से युवाओं के इस समारोह के लिए स्वयं को तैयार करने का आग्रह किया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.