2011-05-12 16:46:12

कारितास इंटरनेशनालिस की 60 वीं वर्षगाँठ


काथलिक चर्च का लोकोपकारी संगठन कारितास इंटरनेशनालिस अपनी स्थापना की 60 वीं वर्षगांठ विशेष रूप से मनायेगा। 21 मई को कारितास एक्सप्रेस ट्रेन यात्रियों को वाटिकन सिटी से इटली के उम्बरिया प्रांत में स्थित ओरवियेतो शहर ले जाएगी। एक्सप्रेस ट्रेन में प्रथम श्रेणी की तीन बोगियाँ तथा दो बोगियाँ द्वितीय श्रेणी की होंगी। इस ट्रेन से विशिष्ट अतिथि, कूटनीतिज्ञ और समर्थक यात्रा करेंगे जो कारितास की मानवतावादी परियोजनाओं के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध कराते हैं।

इस कारिसात एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा का लक्ष्य राहत सहायता उपलब्ध करानेवाली एजेंसी कारितास के प्रति जनजागरूकता उत्पन्न करना तथा इसके द्वारा संचालित मानवतावादी परियोजनाओं के लिए फंड एकत्र करना है।

ओरवियेतो शहर में कारितास इंटरनेशनालिस की 19 वीं सामान्य आमसभा 22 से 27 मई तक सम्पन्न होगी। ट्रेन 21 मई की शाम रोम शहर के मुख्य तरमिनी रेल्वे स्टेशन लौट आएगी। यह उम्मीद की जा रही है कि अपनी नवीनता तथा मानवतावादी लक्ष्यों के कारण यह ऐतिहासिक यात्रा विश्वभर में जनता का ध्यान आकर्षित करेगी। इस प्रोजेक्ट में वाटिकन सिटी तथा इटली की रेल सेवा भाग ले रहे हैं। इस विशिष्ट यात्रा के लिए इटली और वाटिकन सिटी के रेलरोड बार्डर को एक दिन के लिए खोला जायेगा।

वाटिकन सिटी के रेल स्टेशन का निर्माण इटली और वाटिकन सिटी के मध्य 1929 की लातेरन संधि के तहत किया गया था।








All the contents on this site are copyrighted ©.