2011-05-05 17:39:43

पोंटिफिकल बिबलिकल कमीशन के सदस्यों के लिए संत पापा का संदेश


(वाटिकन सिटी 5 मई सेदोक) पोंटिफिकल बिबलिकल कमीशन के सदस्यों की पूर्णकालिक बैठक बाइबिल में सत्य और प्रेरणा शीर्षक से 2 से 6 मई तक वाटिकन में सम्पन्न हो रही है। संत पापा ने इस कमीशन के अध्यक्ष कार्डिनल विलियम लेवादा को सम्बोधित संदेश में कहा है कि कलीसिया के जीवन और मिशन के लिए यह अपरिहार्य और बुनियादी महत्व का है कि पवित्र धर्मशास्त्रों की व्याख्या सही तरीके से की जाये। उन्होंने बल दिया कि पवित्र धर्मशास्त्रों में व्यक्त शब्दों को ईश्वर से आ रही प्रेरणा के फल के रूप में ग्रहण किया जाये और इनकी व्याख्या सही तरीके से की जाये ताकि यह वास्तव में कलीसिया के जीवन और मिशन के लिए फलप्रद हो। उन्होंने विश्व में ईशवचन के प्रति जागरूकता, समझदारी और इनके प्रति स्वीकृति का प्रसार करने के लिए बिबलिकल कमीशन द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की।








All the contents on this site are copyrighted ©.