2011-05-05 17:42:47

पेपल फाउंडेशन के सदस्यों के लिए संत पापा का संदेश


(वाटिकन सिटी 5 मई सेदोक) संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने पेपल फाउंडेशन के लगभग 120 सदस्यों को वाटिकन स्थित कलेमेंतीन सभागार में गुरूवार 5 मई को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे फाउंडेशन के सदस्यों का सहर्ष स्वागत करते हैं। पास्का काल में, सदस्यों की रोम की वार्षिक तीर्थयात्रा के समय प्रेरितों और शहीदों की कब्रों की भेंट करने के द्वारा ख्रीस्त और उनकी कलीसिया के प्रति सदस्यों का प्रेम नवीकृत हो। संत पापा ने कहा कि परोपकार और उदारता के कार्यों के द्वारा कलीसिया के मिशन में पेपल फाउंडेशन द्वारा दिये जा रहे महत्वपूर्ण योगदान के लिए वे सबको धन्यवाद देते हैं। समग्र मानव विकास को लक्ष्य बनाकर चलायी जा रही योजनाएं में फाउंडेशन के सदस्यों की सहभागिता, विश्व भर में धर्मप्रांतों तथा धार्मिक संघों की प्रेरितिक गतिविधियों को उनके द्वारा दिये जा रहे प्रोत्साहन, कलीसिया के भावी नेताओं के शिक्षण तथा परमधर्मपीठ के कार्य़ों को दिये जा रहे समर्थन और सहयोग के लिए वे कृतज्ञता प्रकट करते हैं।
संत पापा ने कहा कि पेपल फाउंडेशन की स्थापना सार्वभौमिक कलीसिया के लिए संत पेत्रुस के उत्तराधिकारी की सहृदयता को व्यवहारिक रूप से प्रदर्शित करनेवाले माध्यम के रूप में हुई थी। मेरी कामना है कि सदस्य यह देखें कि फाउंडेशन के आदर्शों के प्रति उनका समर्पण कलीसिया तथा विश्व के सामने उनकी ख्रीस्तीय संलग्नता की विशिष्ट अभिव्यक्ति है। इस तरह से वे यह साक्ष्य देंगे कि कलीसिया अपनी प्रकृति से ही मिशनरी है, हमें ईश्वर की कृपा से जो मिला है उसे दूसरों तक पहुँचाना हमारा उत्तरदायित्व है।
संत पापा ने स्नेह और कृतज्ञता के भाव में फाउंडेशन के सदस्यों तथा उनके परिजनों के लिए माता मरिया की मध्यस्थता की कामना की। अंत में उन्होंने पास्का के आनन्द और शांति की कामना करते हुए सबको अपना प्रेरितिक आशीर्वाद प्रदान किया।







All the contents on this site are copyrighted ©.