2011-05-02 12:50:08

वाटिकन सिटीः बिन लादेन को ईश्वर के समक्ष उत्तर देना होगा, वाटिकन प्रवक्ता


वाटिकन सिटी, 02 मई सन् 2011 (सेदोक): वाटिकन के प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी ने ओज़ामा बिन लादेन की मृत्यु पर पत्रकारों के सवालों के जवाब में एक वकतव्य जारी कर कहा कि बिन लादेन को ईश्वर के समक्ष उत्तर देना होगा।

उन्होंने कहा कि इतने अधिक लोगों की हत्या करने तथा लोगों के बीच घृणा को फैलाने के लिये धर्म का दुरुपयोग करनेवाले आल कायदा के नेता ओज़ामा बिन लादेन को ईश्वर के समक्ष सफाई देनी होगी।

वाटिकन प्रवक्ता फादर लोमबारदी ने कहा कि यद्यपि ख्रीस्तीय धर्मानुयायी "किसी की मृत्यु पर हर्षित नहीं होते, तथापि, यह हमें याद दिलाती है ईश्वर एवं मानव के आगे प्रत्येक को अपनी ज़िम्मेदारी निभानी है। ओज़ामा बिन लादेन पर, जैसा कि सभी जानते हैं, लोगों के बीच विभाजन एवं घृणा के प्रसार, असंख्य लोगों की हत्या तथा इन लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु धर्म के दुरुपयोग की गम्भीर ज़िम्मेदारी थी।"

वाटिकन हर प्रकार की हिंसा की निन्दा करता है, इस बात पर बल देते हुए फादर लोमबारदी ने कहा कि विशेष रूप से, ईश्वर एवं धर्म के नाम पर, हिंसा का खण्डन अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि वाटिकन की आशा है कि बिन लादेन की मौत और अधिक घृणा को प्रश्रय न दे बल्कि शांति का अवसर बने।








All the contents on this site are copyrighted ©.