2011-05-02 15:58:28

कार्डिनल अगुस्टिन गारसिया गासको वाई का निधन


रोम 2मई, 2011(ज़ेनित) धन्य जोन पौल की धन्य घोषणा समारोह में भाग लेने के लिये आये स्पेन निवासी कार्डिनल अगुस्टिन गारसिया गासको वाई का निधन दिल का दौरा पड़ने से हो गया। वे 80 साल के थे।

संत पापा ने वालेन्शिया के धर्माध्यक्ष को अपना शोक संदेश भेजा है और कार्डिनल के परिवार के शोकित लोगों को अपना आध्यात्मिक सामीप्य प्रकट किया है।

ज़ेनित समाचार के अनुसार कार्डिनल अगुस्टिन स्पेन के वालेन्शिया के सेवानिवृत्त महाधर्माध्यक्ष थे और जोन पौल द्वितीय की धन्य घोषणा समारोह के लिये बुधवार 27 अप्रैल से रोम में थे।

उन्होंने जोन पौल द्वितीय के सम्मान में शनिवार 30 अप्रैल को ‘चिरको मक्सीमुस’ में आयोजित विशेष सान्ध्य प्रार्थना सभा में भी हिस्सा लिया था।

रविवार को नाश्ते के लिये निश्चित समय में नहीं पहुँचा देख लोग उसके कमरे में पहुँचे तो उसे अचेतावस्था में पाया । अम्बलेंस से सान कारलोस अस्पताल पहुँचाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया।

अगुस्टिन गारिस्या गास्को वाई विचन्ते का जन्म सन् 1931 में हुआ था। उनका पुरोहिताभिषेक सन् 1956 ईस्वी में हुआ था। अगुस्टिन को सन् 1985 ईस्वी में मैडरिड धर्मप्रांत का धर्माध्यक्ष नियुक्त किय गया था।

सन् 1992 में वालेनशिया के महाधर्माध्यक्ष बने और स्न 2007 ईस्वी में संत पापा ने उन्हें कार्डिनल की ज़िम्मेदारी सौंपी थी। सन् 2009 ईस्वी में वे सेवानिवृत्त हुए।

कार्डिनल गारसिया की मृत्यु के बाद अब कार्डिनल मंडली में कार्डिनलों की संख्या 198 रह गयी है और उनमें से सिर्फ़ 115 ही अगले पोप के चुनाव में अपना वोट डाल सकते हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.