2011-04-30 11:49:19

वाटिकन सिटीः सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय की धन्य घोषणा में भाग लेने के लिये टेलेविज़न के 14 विशाल पर्दे, ख्रीस्तयाग के बाद सन्त पापा के पवित्र अवशेषों की भक्ति सम्भव


वाटिकन सिटी, 30 अप्रैल सन् 2011 (सेदोक): वाटिकन स्थित सन्त पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में, रविवार, पहली मई को, सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें, स्व. सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय को धन्य घोषित कर वेदी का सम्मान प्रदान करेंगे। स्व. सन्त पापा जॉन पौल का निधन दो अप्रैल सन् 2005 को हो गया था। 27 वर्ष तक आप सार्वभौमिक काथलिक कलीसिया के परमाध्यक्ष थे।

रविवार को ख्रीस्तयाग एवं धन्य घोषणा समारोह से पूर्व, एक घण्टे तक, विशिष्ट प्रार्थनाएँ अर्पित कीं जायेंगी जिनमें पोलैण्ड की सन्त मरिया फाओस्तीना कोवाल्स्का की ईश्वरीय करुणा हेतु की गई प्रार्थना भी सम्मिलित है। धन्य घोषणा की तैयारी "जेज़ू उफाम तोबिये" अर्थात् "येसु, मैं आपमें विश्वास करता हूँ" गीत से सम्पन्न होगा।

ख्रीस्तयाग के दौरान पास्का महापर्व के बाद पड़नेवाले रविवार के धर्मग्रन्थ पाठ किये जायेंगे। 500 पुरोहितों एवं 300 उपयाजकों द्वारा परमप्रसाद वितरित किया जायेगा।

सन्त पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण के समक्ष विस्तृत विशाल मार्ग "विया देल्ला कनचीलियास्तियोने" के ओर छोर टेलेविज़न के 14 विशाल पर्दे लगाये जा रहे हैं ताकि अधिकाधिक श्रद्धालु धन्य घोषणा एवं ख्रीस्तयाग समारोह में शामिल हो सकें।

धन्य घोषणा की धार्मिक रीति सम्पन्न करने के बाद, सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें, धन्य घोषणा के सूत्र का उच्चार करेंगे तथा नव धन्य घोषित आत्मा की तस्वीर का अनावरण करेंगे। ख्रीस्तयाग समारोह के अन्त में, सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय के पवित्र अवशेष श्रद्धा हेतु, पहले वेदी पर तथा बाद में, सन्त पेत्रुस महागिरजाघर में रखे जायेंगे।

सोमवार, दो मई, प्रातः साढ़े दस बजे, सन्त पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में, वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने धन्यवाद ज्ञापन हेतु ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे।

ख्रीस्तयाग से पूर्व पोलैण्ड के अभिनेता दारियुस कोवाल्स्की तथा इटली की अभिनेत्री पामेला विलोरेज़ी एक घण्टे तक स्व. सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय द्वारा रची गई कविता का पाठ करेंगे।

ख्रीस्तयाग के दौरान रोम धर्मप्रान्त की भजन मंडली तथा वॉरसो का संगीत मण्डल मिलकर भक्ति गीतों को आवाज़ देंगे। पोलेण्ड के रेडियो काटोविस्ट्स द्वारा ऑरक्स्ट्रा का आयोजन किया गया है।

"स्वर्ग की रानी आनन्द मना" गीत से धन्यवाद ज्ञापन समारोह सम्पन्न होगा।










All the contents on this site are copyrighted ©.