2011-04-28 18:15:36

श्रीलंका में कारितास द्वारा मछुआरों और उनके परिवारों के पुर्नवास के लिए मदद


(काथलिक न्यूज स्रोतः उकान समाचार) श्रीलंका में कारितास ने गृहयुद्ध प्रभावित मछुआरों और उनके परिवारों की जीविका और पुर्नवास के लिए राहत कार्य़क्रम आरम्भ किया है। कलीसियाई अधिकारियों ने सरकारी अधिकारियों से अनुमति प्राप्त कर मुलाईतिवू जिले में 80 मछुआरे परिवारों का चयन कर उनके लिए 40 नाव, इंजन युक्त बोट, जाल अन्य सामग्री उपलब्ध कराये ताकि सहायता पानेवाले परिवार शीघ्र ही सामान्य जीवन जी सकें। तीन दशकों तक चले गृहयुद्ध के कारण श्रीलंका के उत्तरी तटों पर विद्यमान मतस्य सम्पदा का पूरी तरह से दोहन नहीं किया जा सका है। सहायता पानेवालों ने कारितास के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि नाव और अन्य सामग्रियों से उन्हें बहुत सहायता मिलेगी।
मीडिया रिर्पोटों के अनुसार मुलाईतिवू जिले में युद्द के दौरान लगभग तीन हजार मछुआरे परिवारो ने अपना सबकुछ खो दिया और अब भी जीविकोपार्जन के लिए संघर्ष कर रहे हैं। अन्य एक हजार परिवार अबतक शरणार्थी शिविरों में रह रहे हैं। वे पुर्नवास की प्रतीक्षा कर रहे हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.